28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी भूमि पर क्रूस खड़ा करने का विरोध

भंडरिया : भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी भूमि पर ईसाई मिशनरियों के द्वारा जगह-जगह सिमेंटेड क्रूस खड़ा करने के कार्य का वनवासियों ने कड़ा विरोध किया है. वनवासियों के साथ गहन चर्चा के बाद वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संगठन मंत्री सुमन उरांव ने प्रशासन से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग […]

भंडरिया : भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी भूमि पर ईसाई मिशनरियों के द्वारा जगह-जगह सिमेंटेड क्रूस खड़ा करने के कार्य का वनवासियों ने कड़ा विरोध किया है. वनवासियों के साथ गहन चर्चा के बाद वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संगठन मंत्री सुमन उरांव ने प्रशासन से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. इस संबंध में जिला संगठन मंत्री द्वारा झारखंड की राज्यपाल को भी पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि गढ़वा जिला का भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड सरना सनातन धर्म माननेवालों का प्रखंड रहा है.

किंतु विगत कुछ समय से इस क्षेत्र में ईसाई धर्मावलंबियों के द्वारा पादरी के निर्देश पर जोर-शोर से धर्म प्रचार के नाम पर भोले-भाले वनवासियों का गलत तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है.

इसके लिये ईसाई मिशनरी के दर्जनों प्रचारक इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. इनके द्वारा अशिक्षित एवं भोले वनवासियों को धर्म परिवर्तन लगातार कराने से सरना सनातन धर्म बहुल प्रखंड बड़गड़ वर्तमान में ईसाई बहुल प्रखंड हो चला है. इतना ही नहीं पादरी के निर्देश पर दोनों प्रखंड के कई गांवों के प्रवेश स्थल सरकारी भूमि पर इनके द्वारा क्रूस खड़ा किया गया है. इससे आम लोगों में रोष बढ़ रहा है. जिला संगठन मंत्री श्री उरांव ने कहा कि क्रूस की बढ़ती संख्या अपनी शक्ति दिखाने व गलत ढंग से धर्म प्रचार का माध्यम बनता जा रहा है. यदि इसपर रोक नहीं लगायी गयी, तो यहां किसी भी समय स्थिति विस्फोटक हो सकती है. उन्होंने कहा कि वनवासियों का अस्तित्व एवं स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिये इस पर तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. विशेषकर उन्होंने सरकारी भूमि पर क्रूस खड़े करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें