वर्तमान में अमेरिकी कंपनी दिल्ली के गुरुग्राम में हैं कार्यरत
गढ़वा : गढ़वा जिले के रमना प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत कुमार सिंह का चयन जर्मनी के बर्लिन शहर में स्थित करीम नेटवर्क्स में हुआ है़ जर्मनी में देश के तीन युवाओं के चयन में प्रशांत का भी नाम शामिल है़ इस खबर के बाद परिवार सहित उनके शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की है़ विदित हो कि गम्हरिया गांवा निवासी वायु सेना में कार्यरत डीके सिंह के पुत्र व गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के पूर्व प्रधानाध्यापक डीपी सिंह के पौत्र प्रशांत सिंह के परिवार के लोग वर्तमान में शहर के चिनिया रोड में रहते है़
प्रशांत वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश के बरेली केंद्रीय विद्यालय से मैट्रिक तथा वर्ष 2009 में भुंज गुजरात से बारहवीं और वर्ष 2014 में सूरत गुजरात से नीट इंजीनियरिंग कर दिल्ली के गुरूग्राम में स्थित अमेरिका की कंपनी एक्सपेडिया में वतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर योगदान दिया़ इसी पद पर रहते हुए इस वर्ष उनका चयन जर्मनी के बर्लिन शहर स्थित करीम नेटर्वक्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ़ पूरे देश से तीन लोगों का चयन हुआ है़
उसने कहा कि वह अगले माह जर्मनी के लिए रवाना होगा़ साथ ही उसने कहा कि जर्मनी जाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त करना चाहते है़ साथ ही वहां के बढ़ते हुये स्टटिप कल्चर का भी हिस्सा बनना चाहते है़ं प्रशांत ने बताया कि यह उपलब्धि उनके परिजनों एवं गांववालों के आशीर्वाद का प्रतिफल है़ वहीं उनके दादा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक डीपी सिंह ने कहा कि उनका पोता प्रशांत प्रारंभ से ही पढ़ने -लिखने में मेधावी था, उसके इस उपलब्धि से वे खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे है़