वहां तक जाने के लिए न तो सड़क मार्ग है, न ही खाने-पीने की उचित व्यवस्था है़ जवान जिस चापाकल का पानी पी रहे हैं, वह मटमैला रंग का हो जाता है़ उसे कपड़े से छानकर पानी पीने को जवान विवश हैं. अस्थायी कैंप में छत के लिए प्लास्टिक ताना गया है़ उसी में रहकर किसी तरह वे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहां मच्छरदानी लगाने की भी व्यवस्था नहीं है. पानी लेने के लिए जवानों को नीचे उतरना पड़ता है़ जबकि बड़गड़ तक आने के लिए उन्हें तीन जंगल व कई नदी-नाले पार करने पड़ते हैं.
Advertisement
नक्सली के साथ-साथ बीमारी से भी लड़ रहे हैं जवान
गढ़वा. गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड के तुमेर गांव स्थित अस्थायी पुलिस कैंप में तैनात सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के जवान नक्सलियों के साथ-साथ भी कई प्रकार की संक्रमित बीमारियों से भी लड़ रहे हैं.उचित सुविधा के अभाव में कई जवान मलेरिया एवं टायफाइड की चपेट में आ गये हैं. मंगलवार व बुधवार को बीमार […]
गढ़वा. गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड के तुमेर गांव स्थित अस्थायी पुलिस कैंप में तैनात सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर के जवान नक्सलियों के साथ-साथ भी कई प्रकार की संक्रमित बीमारियों से भी लड़ रहे हैं.उचित सुविधा के अभाव में कई जवान मलेरिया एवं टायफाइड की चपेट में आ गये हैं. मंगलवार व बुधवार को बीमार जवानों को मिलाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये जवानों की संख्या डेढ़ दर्जन पहुंच गयी है. बताया जाता है कि बूढ़ा पहाड़ के नीचे स्थित तुमेर गांव में जवानों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
जमीन पर सुलाकर हो रहा है जवानों का इलाज : इलाज कराने अस्पताल पहुंचे जवानों को बेड भी उपलब्ध नहीं हो सका है़ जमीन में सुलाकर जवानों का इलाज किया जा रहा है़ उल्लेखनीय है कि तुमेर में सीआरपीएफ 172 बटालियन के जीएफ की दो कंपनियां हैं. जबकि झारखंड जगुआर के एजी3 व एजी34 के जवान तैनात हैं. जिन जवानों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है, उनमें सीआरपीएफ के जितेंद्र कुमार, जगदीश सिंह, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, विजय कुजूर एवं जगुआर के राजेश कुमार, सुमेश लोहरा, देवानंद महतो, अमित बेग, निताई कुमार, विजय कुमार मांडी, रिंकू यादव, रोहित प्रसाद, एतवा उरांव, बादल पासवान, मनोज कुमार आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement