रंका : रंका प्रखंड के चटकमान के सैकड़ों ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर कुसुम महिला स्वयं सहायता समूह के जनवितरण प्रणाली के दुकान से राशन उठाव करने की मांग की है.ग्रामीणों ने कहा कि समूह के अध्यक्ष कुसुम देवी व सदस्यों ने उचित मूल्य पर एक रुपये प्रति किलो चावल देते हैं.
किसी तरह का कोई शिकायत नहीं है. इसके अलावा चीनी,नमक,किरोसन तेल उचित मूल्य पर मिलता है. ग्रामीणों ने कहा है कि बहकावे में आकर कुछ दिन पहले डीलर के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया था.मौके पर सहदेव यादव, जगदेव भुइयां, सुदामा भुइयां, रमेश भुइयां, द्वारिका भुइयां, मनकु भुइयां, रवींद्र भुइयां, समुद्री कुंवर, अनिता देवी, गुडली देवी सहित सैकड़ों कार्डधारी उपस्थित थे.