एसपी ने बताया कि 31 अक्तूबर को कोलझिकी पंचायत के कोइंदी जंगल में उपेंद्र यादव भैंस चरा रहा था. जहां से कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसी के मोबाइल से उसके पिता को फोन कर 50 हजार की रंगदारी मांगी़ इसकी जानकारी होने पर उपेंद्र के पिता लालजी यादव कुछ ग्रामीणों के साथ जंगल में पहुंचे और बाद में पैसा देने की बात कहकर अपराधियों के हाथ-पांव जोड़े और अपने बेटे को वहां से छुड़ा लिया़ पुलिस भी इस मामले में अनुसंधान कर रही थी़ इसी क्रम में उक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया़.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एक अन्य अपराधी जोखू फरार है़ नवीर व जोखू के द्वारा ही उपेंद्र के पिता लालजी से फिरौती की रकम मांगी गयी थी़ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी नया गैंग बनाये थे़ जिनके द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा था़ उन्होंने कहा कि इस मामले में फरार एक अन्य अपराधी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी़ जिले में अपराध एवं अपराधी पर लगाम लगाने के लिये पुलिस संकल्पित है़