मंगलवार को परिवार के सभी लोग धान काटने खेत में गये हुए थे़ इसी दौरान कांडी थाना क्षेत्र के सोहगाड़ा गांव निवासी लालदेव बैठा का पुत्र दीपक कुमार बैठा नामक युवक अपराह्न करीब चार बजे रेजो गांव पहुंचा और अगल-बगल के लोगों से उसके परिवार के विषय में पूछते हुये, वहां चला गया, जहां उसकी लड़की अपनी पुत्री के साथ धान काट रही थी़.
खेत पर पहुंचते ही उक्त युवक ने उसकी नाबालिग नतिनी को एकाएक चाकू से ताबड़तोड़ वार दिया़ वहां के लोग जबतक कुछ समझ पाते, इसी बीच उसने अपने पेट में भी चाकू मार लिया़ यह वाकया देखते ही वहां उपस्थित उसके परिवार के लोगों द्वारा हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये़ इसकी सूचना तत्काल पुलिस को भी दी गयी़ इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और घायल अवस्था में गढ़वा सदर अस्पताल भेजा़ विदित हो कि लक्ष्मण बैठा की पुत्री की शादी सोहगाड़ा में ही है़ लड़की के पिता का नाम मदन मोहन बैठा बताया गया.