उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रवींद्र पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नैंसी स्किल ट्रैंनिंग सेंटर खुलने से यहा के गरीब विद्यार्थी पढ़कर प्रधानमंत्री के सपनों कों साकार करेंगे. मुखिया संघ की उपाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव ने कमजोर बच्चों से मन लगाकर पढ़ने की अपील किया.
भाजपा नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि डिजिटल इंडिया बनाना है. अगर देश डिजीटल बन गया, तो आगे बढ़ेगा. इस अवसर पर कौशल में अलग-अलग प्रोजेक्ट लगाया गया. मौके पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया तथा प्रतिभगियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. मौके पर भाजयुमो के जिलामहामंत्री रितेष चौबे, शैलेंद्र चौबे, राजेश दुबे, संजु चौबे, नवनीत कुमार, अभिशेक चौबे, गायत्री चौबे, विभा कुमारी, ज्योति कुमारी, मोनिका रानी, पुजा कुमारी, सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आषिश वैद्य ने किया.