उन्होंने ग्रामीणों से इसमें अपनी समस्याओं को रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा. जनता दरबार में सभी प्रकार के पेंशन चिकित्सा, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा तथा लघु सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये थे.
जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए आवेदन दिया. जनता दरबार में बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, बीसीओ गजनफर अली खान, मनरेगा बीपीओ रवि शंकर सिंह, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी रामा शंकर सिंह, अंचलाधिकारी अस्णिमा एक्का, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल गुप्ता, मनरेगा जेई संजय मुंडा, लघु सिंचाई के कनीय अभियंता मुकेश कुमार, अभिनव कुमार, नसमो के प्रखंड अध्यक्ष विभूति भूषण चौबे, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप पटेल, जगदा उरांव, सुदामा उरांव, सुशीला देवी, अभिमन्यु कुमार, मुखिया इंद्रावती देवी, मुखिया कृष्ण कुमार गुप्ता, पंचायत सेवक जगदीश राम, रोजगार सेवक रोहित शुक्ला समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.