22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 दिव्यांगों का कृत्रिम अंग के लिए हुआ चयन

गढ़वा: जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को गढ़वा व रंका में दिव्यांगता जांच शिविर सह कृत्रिम अंग मापी शिविर लगाया गया. इसमें कृत्रिम अंग लगाने के लिए 49 दिव्यांगों ने आवेदन जमा किया़ जांचोपरांत इसमें से 26 दिव्यांगों का चयन करते हुए उनके शरीर की मापी ली गयी़. इसके अलावा 44 दिव्यांगों […]

गढ़वा: जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को गढ़वा व रंका में दिव्यांगता जांच शिविर सह कृत्रिम अंग मापी शिविर लगाया गया. इसमें कृत्रिम अंग लगाने के लिए 49 दिव्यांगों ने आवेदन जमा किया़ जांचोपरांत इसमें से 26 दिव्यांगों का चयन करते हुए उनके शरीर की मापी ली गयी़.

इसके अलावा 44 दिव्यांगों ने विवेकानंद पेंशन के लिए तथा 10 ने विकलांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन जमा किया़ इसके अलावा श्रवण यंत्र के लिए भी कई लोगों ने अपने आवेदन जमा किये़ जिनकी मापी ली गयी है, उसमें से कुछ को 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर तथा कुछ को तीन दिसंबर राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के मौके पर कृत्रिम अंग वितरित किये जायेंगे़.

जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से गढ़वा के वन विभाग के सभागार में आयोजित शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी व गढ़वा जिला विकलांग संघ के सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया़ समाज कल्याण पदाधिकारी शालिनी विजय, पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी, रेडक्रॉस सोसाईटी विकलांग समिति के चेयरैमन विजय कुमार केसरी, डॉ जेपी सिंह, रघुवीर प्रसाद कश्यप, विनोद कमलापुरी, एनके गुप्ता, डॉ कौशल सहगल, विकलांग संघ के अध्यक्ष बबलू राम आदि ने सहयोग किया़ बुधवार एक नवंबर को नगरउंटारी अनुमंडल कार्यालय पर भी यह शिविर लगायी जायेगी़ इसी दिन गढ़वा को फ्लोराइड प्रभावित गांव प्रतापपुर में भी कृत्रिम अंग मापी शिविर लगाया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें