रमकंडा, गढ़वाः गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र स्थित दाहो गांव में मुनारिक भुइयां के घर में शुक्रवार दोपहर आग लग गयी. घटना में मुनारिक के दो पुत्र भूलन भुइयां (नौ वर्ष) और रमन भुइयां (छह वर्ष) की मौत हो गयी. दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश में मुनारिक की पत्नी विमली देवी बुरी तरह झुलस गयी. निजी क्लिनिक में उसका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, घर में पुआल रखा था. दोनों बच्चों घर में ही खेल रहे थे. मां विमली महुआ चुनने गयी थी. पिता मुनारिक घर से बाहर था. इसी दौरान पुआल में आग लग गयी. आग धीर-धीरे पूरे घर में फैल गयी. ग्रामीणों ने उसे बुझाने का काफी प्रयास किया, पर तब तक देर हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजयचंद चौधरी, सीआइ आरएस तिवारी, एएसआइ अजय कुमार सिंह व उप प्रमुख उमेश यादव मौके पर पहुंचे. स्थिति की जानकारी ली.