13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ समाहरणालय पर दिया धरना, भूख से हो रही मौत राज्य के लिए कलंक

गढ़वा: झारखंड में हो रही भूख से मौत के विरोध में गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो आशिक अंसारी ने की़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक श्यामनारायण सिंह उपस्थित थे़ उन्होंने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि […]

गढ़वा: झारखंड में हो रही भूख से मौत के विरोध में गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो आशिक अंसारी ने की़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक श्यामनारायण सिंह उपस्थित थे़ उन्होंने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भूख से मौत होना राज्य के लिए कलंक है़ देश में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है, फिर भी लोग भूख से मर रहे है़ं.

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराना है़ लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार इसे जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा पा रही है़ कभी आधार कार्ड जोड़ने तो कभी ऑनलाइन के माध्यम से लोगों का यह अधिकार छीना जा रहा है़ इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि श्रीकांत तिवारी ने कहा कि जब तक इस गरीब विरोधी सरकार को सत्ता से हटाया नहीं जायेगा, तब तक इसी तरह से भूख से मौत हो रहेगी़.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नौकरी देने की बात तो दूर, जिनकी नौकरी थी, नोटबंदी व जीएसटी लाकर उसे भी छीनने का काम किया गया है़ उन्होंने कहा कि सरकार को गद्दी से हटाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है़ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे ने कहा कि गढ़वा जिला सहित पूरे राज्य में हाल के दिनों में भूख से पांच लोगों की मौत हो गयी है़.


इसके अलावा अस्पताल में इलाज के अभाव में भी लोगों की लगातार मौतें हो रही है़ लेकिन केंद्र व राज्य सरकार इसके बदले हिंदू व मुसलिम को तोड़ने की राजनीति कर वोट ले रही है़ नोटबंदी व जीएसटी के बाद देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है़ श्री दुबे ने कहा कि यह सरकार हर मोरचे पर विफल रही है़ धरना के पश्चात कांग्रेसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांगपत्र सौंपा़ इसमें भूख से हो रही मौत की जांच कराने व दोषी पदाधिकारियों को दंडित करने, राज्य में गिर रही शिक्षा की स्थिति को सुधारने, गढ़वा शहर में बाइपास सड़क व ओवरब्रिज का निर्माण करने, गढ़वा-शाहपुर सड़क का निर्माण शीघ्र कराने आदि की मांग शामिल है़ इस मौके पर उपरोक्त के अलावा ओबैदुल्लाहक अंसारी, सच्चिदानंद त्रिपाठी, देवराज उपाध्याय, सुनील रजक, बुद्धिनारायण तिवारी, मारुतिनंदन द्विवेदी, राजेंद्र राम, गिरजानंदन उरांव, शिवप्रसाद गुप्ता, सुनिता देवी, कमर सफदर, पार्वती देवी, मानस सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें