भवनाथपुर: सेल आरएमडी भवनाथपुर में सीआइएसएफ की भवनाथपुर इकाई द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया़ सहायक समादेष्टा हरिकेश मीणा के नेतृत्व में जवानों ने टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर में साफ-सफाई की़ दो अक्तूबर से चलाये जा रहे सफाई अभियान में अब तक जवानों द्वारा डीएवी विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, शिव मंदिर, घाघरा विद्यालय तथा टाउनशिप के चौक-चौराहों तथा छठ घाटों पर सफाई की़ इस मौके पर सहायक समादेष्टा हरिकेश मीणा ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर पर उनका अभियान चल रहा है़.
सभी को सफाई अभियान मे बढ़ चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह एक अच्छी सोच है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को बढ़ावा देकर देश कि बुनियादी ढांचा को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सफाई अभियान से भावनात्मक शारीरिक, मानसिक,समाजिक बौद्धिक सभी तरह से लाभ होता है़ इस अभियान में इंस्पेक्टर मो. इरफान, एस के मीणा, मदन सिंह, सुरेंद्र कुमार, रवि पासवान, प्रकाश वर्मन, मंगा राम सहित जवान शामिल थे.