Advertisement
ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद वीडी राम ने किया निरीक्षण, कहा, जांच होगी दो करोड़ की सड़क दो साल में खराब
गढ़वा: संसद बीडी राम द्वारा चयनित गढ़वा प्रखंड के सांसद आदर्श पंचायत मधेया में दो वर्ष पूर्व आरइओ द्वारा बनाया गया दो करोड़ की लागत से सात किमी सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल है. ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद बीडी राम ने उक्त सड़क का निरीक्षण किया और आरइओ के कार्यपालक पदाधिकारी को इस […]
गढ़वा: संसद बीडी राम द्वारा चयनित गढ़वा प्रखंड के सांसद आदर्श पंचायत मधेया में दो वर्ष पूर्व आरइओ द्वारा बनाया गया दो करोड़ की लागत से सात किमी सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल है. ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद बीडी राम ने उक्त सड़क का निरीक्षण किया और आरइओ के कार्यपालक पदाधिकारी को इस मामले में तलब किया है. समाचार के अनुसार दो वर्ष पूर्व आरइओ के द्वारा हरैया मोड़ से नहर होते हुये मेढ़ना गांव तक लगभग सात किमी सड़क का निर्माण दो करोड़ की लागत से कराया गया था. इसमें इतने बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं कि बारिश होने के बाद उसपर पैदल चलना भी मुश्किल है.
वर्तमान में उक्त सड़क में कालीकरण का नामोनिशान भी नही है. सड़क के खराब गुणवत्ता के कारण ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया था. बहरहाल मंगलवार को जब सांसद बीडी राम मधेया पहुंचे, तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की. इसके बाद सांसद ने उक्त सड़क का निरीक्षण किया और जांच कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इस मामले में सांसद ने आरइओ के कार्यपापालक अभियंता को तलब करते हुये सड़क निर्माण के मामले की फाइल मांगी है. इस अवसर पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, स्थानीय मुखिया विंदु देवी, ओमकार तिवारी, अंजनी तिवारी,आरइओ के कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, मिथिलेश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
मुझे जानकारी नहीं है : जेइ
मौके पर उपस्थित आरइओ के कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें गढ़वा आये हुए एक साल ही हुआ है, उसके पहले यह सड़क बनी है. उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement