गढ़वा: छठ पूजा को लेकर गढ़वा जिले के सभी छठ घाटों की साफ सफाई का काम इस समय युद्धस्तर पर चल रहा है़ सभी नदी, तालाब के छठ घाटों पर सफाई के साथ छठ के दिन के लिए रोशनी आदि की व्यवस्था की जा रही है़ गढ़वा शहर के दानरो एवं सरस्वतिया नदी के छठ घाट को भी स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा सफाई एवं सजाने का काम किया जा रहा है़.
दानरो नदी में स्टूडेंट क्लब के छठ घाट पर हर साल की तरह इस साल भी सफाई के साथ रंग-बिरंगे रोशनी की व्यवस्था के साथ व्रतियों के नहाने आदि की भी व्यवस्था की जा रही है़ साथ ही स्टूडेंट क्लब के मंच को सजाने से लेकर वहां ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी है़ यहां के सुहाने छठ गीत बजने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जाता है़ नदी में टंडवा के श्रद्धालुओं को छठ घाट तक आने-जाने के लिये क्लब द्वारा दो पुल का निर्माण कराया गया है़.
स्टूडेंट क्लब के संरक्षक विनोद जायसवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष छठ व्रतियों को घाट पर पानी के साथ सभी के थाला की नंबरिंग की जा रही है़ छठ घाट पर आधुनिक लाईट से सजाने के साथ ही व्रतियों को आने-जाने के लिये तीन और रास्ते बनाये जा रहे हैं. उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि पिछले पांच साल से नाली की सफाई नहीं होने के कारण इसका गंदा पानी नदी में आ रहा है़ उसे रोकने में कठिनाई होती है़ इसी तरह बगल में फ्रेंड्स क्लब हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा के लिये साफ-सफाई, रोशनी, पानी एवं ध्वनि की व्यवस्था की जा रही है़ क्लब के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी व्रतियों को व्यवस्थित रूप से बैठने की व्यवस्था की गयी है़ हर जगह समुचित रोशनी की व्यवस्था के साथ व्रतियों के अन्य सभी सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है़ जो छठ व्रती रातभर रूकेंगे, उनके लिये विशेष व्यवस्था की तैयारी है़ इसी तरह पुल के उस पार टी ग्रुप द्वारा पिछले कई साल से छठ घाट पर व्रतियों के लिये व्यवस्था की जाती है़ इस साल भी टी ग्रुप की ओर से छठ व्रतियों के लिये व्रत करने के लिये स्थान उपलब्ध कराते हुये वहां सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था की गयी है़.
साथ ही नदी में स्नान करने अथवा अर्ध्य देने के लिये घाट पर पूरी तरह सफाई एवं रास्ता बनाया गया है़ इसी तरह सहिजना छठ घाट पर छठ पूजा समिति द्वारा हर साल की तरह व्रतियों के लिए व्यवस्था की जा रही है़ विदित हो कि सहिजना छठ घाट पर सहिजना के अलावा आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु छठ करते हैं. यहां नदी तट पर पहले से छठ घाट बना हुआ है़ इसके कारण व्रतियों को काफी सुविधा होती है़ विदित हो कि इस वर्ष दानरो नदी में पर्याप्त पानी होने के कारण व्रतियों को स्नान एवं अर्ध्य देने में काफी सुविधा होगी़ लेकिन नदी में नाले का पानी को रोकने के लिये सामाजिक संगठनों को व्यवस्था करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है़.
जय देवी संघ बना रहा है सूर्य मंदिर: शहर के दानरो नदी स्थित स्टूडेंट क्लब के छठ घाट के पास ही नदी तट के उस पार जय देवी संघ टंडवा द्वारा छठ पूजा को लेकर सूर्य भगवान का अस्थायी मंदिर बनाया जा रहा है़ यहां क्लब द्वारा भव्य पंडाल के साथ सूर्य भगवान की प्रतिमा भी स्थापित की जा रही है़ क्लब के अध्यक्ष रामजी सोनी ने बताया कि उनके संगठन द्वारा छठव्रतियों के बैठने एवं रहने की व्यवस्था की गयी है़ वहां पर समुचित रूप से रोशनी एवं व्रतियों के लिये अन्य सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है़ व्यवस्था बनाने में क्लब के सुरेश गोस्वामी, टिंकू गुप्ता, चंदन कुमार, बिट्टू, रंजीत मालाकार आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.