22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार लायें

गढ़वा: बुधवार को प्रभात खबर द्वारा गढ़वा जिले में लचर बिजली व्यवस्था से संबंधित खबर प्रकाशित किये जाने के बाद पलामू के सांसद बीडी राम ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, ट्रांसमिशन मुख्य लाइन के मुख्य अभियंता जयप्रकाश सिंह से मिलकर मामले से अवगत कराया़ साथ ही सांसद ने प्रभात खबर की एक […]

गढ़वा: बुधवार को प्रभात खबर द्वारा गढ़वा जिले में लचर बिजली व्यवस्था से संबंधित खबर प्रकाशित किये जाने के बाद पलामू के सांसद बीडी राम ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, ट्रांसमिशन मुख्य लाइन के मुख्य अभियंता जयप्रकाश सिंह से मिलकर मामले से अवगत कराया़ साथ ही सांसद ने प्रभात खबर की एक प्रति प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार को देते हुए गढ़वा में व्याप्त बिजली समस्या पर चर्चा की़ .

इसके पूर्व सांसद ने ट्रांसमिशन लाइन के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव तथा नरेश कुमार सिंह के साथ बैठक कर गढ़वा जिले में बिजली की स्थिति में सुधार लाने को कहा था़ वार्ता के क्रम में ट्रांसमिशन लाइन के महाप्रबंधक ने बताया कि टावर के लिये पाइलिंग कार्य के लिये कार्यादेश नहीं मिला है़ अमानत नदी में चार पाइलिंग का फाउंडेशन करना है़ कार्यादेश मिलते ही उसे तीन महीने के अंदर पूरा करा लिया जायेगा़ इधर श्री पुरवार के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार लायें.

साथ ही यह कहा गया कि लहलहे में बन रहे पावर ग्रिड में पाइलिंग का कार्य जबतक पूरा नहीं हो जाता है, तबतक बिजली में सुधार की संभावना कम है़ यह कार्य जनवरी 2018 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है़ इसके बन जाने से गढ़वा जिले में 90 प्रतिशत बिजली की समस्या में सुधार हो जायेगा़ सांसद बीडी राम ने बताया कि गढ़वा जिले के भागोडीह में निर्माणाधीन पावर ग्रिड के वर्ष 2019 में पूरा हो जाने पर 100 फीसदी बिजली गढ़वा जिले को मिलने लगेगी़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में व्याप्त बिजली की समस्या को दूर करने के लिये वे हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें