गढ़वा: बुधवार को प्रभात खबर द्वारा गढ़वा जिले में लचर बिजली व्यवस्था से संबंधित खबर प्रकाशित किये जाने के बाद पलामू के सांसद बीडी राम ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, ट्रांसमिशन मुख्य लाइन के मुख्य अभियंता जयप्रकाश सिंह से मिलकर मामले से अवगत कराया़ साथ ही सांसद ने प्रभात खबर की एक प्रति प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार को देते हुए गढ़वा में व्याप्त बिजली समस्या पर चर्चा की़ .
इसके पूर्व सांसद ने ट्रांसमिशन लाइन के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव तथा नरेश कुमार सिंह के साथ बैठक कर गढ़वा जिले में बिजली की स्थिति में सुधार लाने को कहा था़ वार्ता के क्रम में ट्रांसमिशन लाइन के महाप्रबंधक ने बताया कि टावर के लिये पाइलिंग कार्य के लिये कार्यादेश नहीं मिला है़ अमानत नदी में चार पाइलिंग का फाउंडेशन करना है़ कार्यादेश मिलते ही उसे तीन महीने के अंदर पूरा करा लिया जायेगा़ इधर श्री पुरवार के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार लायें.