गढ़वा: उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक की़ बैठक में उन्होंने विभिन्न बैकों में ऋण के लिये लंबित आवेदनों को निष्पादित करने के निर्देश दिये़ मुख्य रूप से उन्होंने एसएचजी से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई करने को कहा़ इसके अलावा उन्होंने सभी बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि वे 31 अक्तूबर तक हर हाल में सभी तरह के ऋणों की स्वीकृति दे दें, ताकि झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में इसका वितरण लाभुकों के बीच किया जा सके़.
उपायुक्त ने एसएचजी के अलावे मुद्रा लोन, केसीसी, पीएमईजीपी आदि से संबंधित लोन की स्वीकृति देने के निर्देश दिये़ उन्होंने कहा कि यदि ऋण से संबंधित किसी तरह की शिकायत हो, तो पहले एलडीएम से बात करें. वहां से समाधान नहीं होने पर आम लोग भी उनके पास शिकायत रख सकते हैं. इस अवसर पर एलडीएम अशोक तिर्की के अलावा अन्य बैंककर्मी व अधिकारी उपस्थित थे़.