27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम करें, वरना वेतन नहीं मिलेगा

भवनाथपुर: स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ सोमवार को एएनएम एवं एमपीडब्लू की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमृत नरेश खलखो ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वह्न करने का निर्देश दिया. निर्देश का पालन नहीं करनेवाले पर कार्रवाई की चेतावनी […]

भवनाथपुर: स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ सोमवार को एएनएम एवं एमपीडब्लू की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमृत नरेश खलखो ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वह्न करने का निर्देश दिया.

निर्देश का पालन नहीं करनेवाले पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. चिकित्सा प्रभारी ने एमपीडब्लू को स्पष्ट शब्दों में कहा कि काम करो अन्यथा वेतन नहीं मिलेगा़.

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए नौ नवंबर से कैंप लगाया जायेगा. इसमें 1200 ऑपरेशन करने का लक्ष्य है. झारखंड स्थापना दिवस पर प्रगति रिपोर्ट उच्चाधिरियों को सौंपी जायेगी़ बैठक में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम इएलए पर प्रशिक्षण के लिए विशेष चर्चा की गयी़ उन्होंने कहा कि जिस एएनएम को पोटोग्राफ भरने नहीं आता है, उन्हें मुख्यालय में प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में लेखापाल सुनिल कुमार, सुरज कुमार, सविता कुमारी, विधावति कुमारी, चंचला कुमारी, मीना कुमारी, धर्मशीला, सरोज, उपेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें