वंशीधर नगर: 56 लाख की लागत से पुराना अनुमंडलीय अस्पताल के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री शाही ने कहा कि इस अस्पताल का भवन 40 वर्ष पुराना है. वर्ष 2007 में इस अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस समय यह भवन जर्जर स्थिति में है.
इसलिए आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 56 लाख की लागत से इस अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विरोेधी कहते हैं कि जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास विधायक द्वारा किया जाता है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री वाराणसी में आकर शौचालय का शिलान्यास करते हैं, तो विधायक जीर्णोद्धार का शिलान्यास क्यों नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर, सिविल कोर्ट तथा जेल का शुभारंभ नहीं हो सका, इसे बनाने का मकसद पूरा नहीं हो सका. इसका मुझे दुख है.