मेराल: मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत भवन पर शराबबंदी, जुआबंदी, सड़क का किया गया अतिक्रमण एवं शौचालय उपयोग हेतु एक वृहद बैठक की गयी. मुखिया दुखन चौधरी की अध्यक्षता में उपस्थित पंचायत के ग्रामीणों ने एकजुट होकर नशाखोरी, जुआ को बंद कराने एवं शौचालय के उपयोग के लिये सबको प्रेरित करने का निर्णय लिया. लोगों ने शराब बनाने, पीने एवं बेचनेवालों पर सामाजिक दंड लगाने एवं कानूनी कारवाई करने का निर्णय लिया. शराब भट्ठी देखते ही उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा.
इसके लिये ऐसे लोगों पर नजर रखने तथा शराब भठ्ठी ध्वस्त कर कारवाई करने के लिए आशा देवी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. साथ ही पंचायत में जुआ खेलनेवालों पर सख्त कारवाई करने, पंचायत में एवं सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने शौचालय का उपयोग नहीं करनेवालों की पेंशन बंद करने, उनका राशन कार्ड निरस्त करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित करने का प्रस्ताव पारित किया. इस मौके पर उपस्थित रमना प्रखंड के उप प्रमुख रवींद्र चौधरी ने शराबबंदी के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को बचाना है, तो शराबबंदी जरूरी है. यह बहुत सही कदम है. जिप सदस्य रामनरेश चौधरी ने कहा कि मुखिया के साथ मिलकर उनलोगों ने शराबबंदी के लिए निर्णय ले लिया है.
शराबबंदी की घोषणा के बावजूद कोई शराब बेचने व पीने का कार्य करेगा, तो वैसे लोगों को चिह्नित कर दंडित किया जायेगा. इस मौके पर मुखिया दुखन चौधरी ने कहा कि समाज को शराब, जुआ जैसी गलत आदत बर्बाद कर रहा है. इससे गरीबी बढ़ रही है. साथ ही पढ़ाई करनेवाले बच्चे का भविष्य समाप्त हो रहा है. उन्होंने शराबबंदी कराने मे पंचायतवासियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि वे पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प लिये हैं. हासनदाग पंचायत को ओडीएफ करने के साथ ही सभी सामाजिक बुराइयों से मुक्त किया जायेगा. मौके पर मुबारक अंसारी ने भी विचार व्यक्त किया. इस दौरान शिक्षक अशोक मिश्रा ने रेजो गांव में बीडीसी के घर के दक्षिण एवं पश्चिम में सड़क किनारे किये जा रहे शौच पर रोक लगाने की बात कही.।रेजो दुनुखाड़ की महिला गीता देवी ने अपने पति विनोद चौधरी पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया. उसने अपने पति के खिलाफ कारवाइ की मांग की.
इसपर सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई करने की बात कही गयी. इस दौरान उपस्थित महिला-पुरुषों ने बाजार चौक नाहर तक शराब व जुआ बंद को लेकर एक रैली निकाली. इसमें नारों के माध्यम से लोगों को सामाजिक बुराई को खत्म करने की जागरूक कर रहे थे. कार्यक्रम की संचालन कोमल चौधरी ने किया. इस अवसर पर मंतोष चौधरी ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. बैठक में पंचायत के द्वारिका चौबे, नागेश्वर यादव, मवल चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, प्रतिमा देवी, आशा देवी, सोनी देवी, सरीता देवी, अमीरुदीन अंसारी, द्वारिका चौधरी, अविनाश चौबे, सरयू चौधरी, अलखनारायण चौबे, सूर्यदेव चौबे, नागेश्वर चौधरी, प्रमोद राम, श्रवण राम, राजेंद्र चौधरी, मानदेव चौधरी, मानदेव बैठा सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.