Advertisement
रमना में बिजली आपूर्ति में सुधार को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया
रमना. प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों ने अनिमियत बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देकर बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड में पिछले एक महीने से ब्लैक आउट का स्थिति बनी हुई है. कभी-कभार दो-तीन घंटे बिजली आपूर्ति की […]
रमना. प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों ने अनिमियत बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता व सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देकर बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड में पिछले एक महीने से ब्लैक आउट का स्थिति बनी हुई है. कभी-कभार दो-तीन घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.
जिसके कारण प्रखंड के किसान, व्यवसायी व विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ आवेदन में प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग फीडर के माध्यम से बिजली की आपूर्ति करने तथा रमना तथा बिशुनपुरा प्रखंड में भी अलग-अलग फीडर के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने की मांग की गयी है़
आवेदन में बिजली सुधार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है़ आवेदन में मुन्ना भाई, नीतीश कुमार, दीपक गुप्ता, राजेश कुमार, राजू प्रसाद, मदन साह, जितेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार, सौरव गुप्ता, टिंकू कुमार, संजय प्रसाद, उपेंद्र कुमार, सुनील प्रसाद, सुरेश लाल, अजय राम, मंतोष कुमार, विजय कुमार, अखलेश कुमार, गुड्डू दास, सलीम अंसारी,रिंकू अंसारी, मुमताज आदि के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement