27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दशक में मधुमेह के रोगी 60 फीसदी बढ़े

गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्लोरियस के तत्वावधान में बुधवार को लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत दानरो नदी मिनी बस स्टैंड के समीप नि:शुल्क मधुमेह जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें 130 लोगों के मधुमेह की जांच ग्लोरियस की अध्यक्ष डॉ नीतू सिंह ने की. इस अवसर पर डॉ नीतू सिंह […]

गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्लोरियस के तत्वावधान में बुधवार को लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत दानरो नदी मिनी बस स्टैंड के समीप नि:शुल्क मधुमेह जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें 130 लोगों के मधुमेह की जांच ग्लोरियस की अध्यक्ष डॉ नीतू सिंह ने की.

इस अवसर पर डॉ नीतू सिंह ने कहा कि हमारे देश में मधुमेह की भयावह स्थिति है़ अधिकतर लोग इसकी चपेट में हैं. उन्होंने कहा कि देश में पिछले डेढ़ दशक में मधुमेह के रोगियों की संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है़ उन्होंने उपस्थित लोगों को मधुमेह से बचाव के बारे में जानकारी दी़ ग्लोरियस की सचिव दिपाली अग्रवाल ने कहा कि मधुमेह पर नियंत्रण लाना बेहद जरूरी है़ इसके लिये अपने खान-पान पर नियंत्रण करके इससे बचा जा सकता है़ उन्होंने कहा कि शरीर में अधिकांश रोगों का रास्ता मधुमेह से ही होकर गुजरता है़.

लोगों के रहन-सहन व खान-पान नियमित नहीं रहने के कारण लोग इसके चपेट में आते हैं. समय रहते इन सभी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आनेवाले दिनों में मधुमेह के रोगियों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है़ इसके लिये लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है़ तभी इस रोग पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है़ उन्होंने कहा कि ग्लोरियस लगातार जरूरतमंदों के बीच जाकर लोगों को जागरूक करने व जरूरतमंदों की सेवा करने में विश्वास करता है़ इस अवसर पर अंकिता अग्रवाल, प्रतिमा कश्यप, वर्षा केसरी, श्वेता अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, विनिता अग्रवाल आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें