28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की लंबी लकीर खींचने की कर रहे हैं कोशिश : सांसद

गढ़वा: सांसद वीडी राम ने मंगलवार को गढ़वा प्रखंड के तीन स्थानों पर 5.18 करोड़ की लागत से बननेवाले सड़क का शिलान्यास किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद एवं राज्य सरकार के सहयोग से विकास की गति तेज हुई है और आनेवाले समय में गढ़वा जिले में विकास धरातल पर […]

गढ़वा: सांसद वीडी राम ने मंगलवार को गढ़वा प्रखंड के तीन स्थानों पर 5.18 करोड़ की लागत से बननेवाले सड़क का शिलान्यास किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद एवं राज्य सरकार के सहयोग से विकास की गति तेज हुई है और आनेवाले समय में गढ़वा जिले में विकास धरातल पर देखने को मिलेगा़ सांसद ने मंगलवार को 92 लाख की लागत से गढ़वा प्रखंड के पचपड़वा – बगही 2.6 किमी सड़क का शिलान्यास किया़.

इसके अलावा 2.75 करोड़ की लागत से बौलिया-मसुरिया भाया परसाहा मोड़ तक 5.7 किमी तथा भदुमा से सोह स्कूल तक एक किमी 1.51 करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया़ इस मौके पर सांसद ने कहा कि उनका प्रयास गढ़वा जिले की वैसी सभी सड़कों का निर्माण कराना है, जिसके लिए उन्होंने वादा किया था और लोगों की मांग भी थी.

उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का उनका प्रयास जारी है तथा लोगों के सहयोग से आनेवाले समय में विकास की लंबी लकीर खींचने का काम करेंगे़ मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय व मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि सांसद के सफल प्रयास से जिले के कई प्रखंडों में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास सराहनीय है़ उक्त नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से सांसद द्वारा जनहित में कई कार्य किये जा रहे हैं, इससे लोगों को लाभ मिलेगा़ इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय, संजय ठाकुर, हरेंद्रनाथ दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें