साथ ही 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाये गये स्वच्छता ही सेवा नामक कार्यक्रम में बेहतर भूमिका निभानेवाले वार्ड पार्षदों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न आध्यात्मिक व सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उपस्थित थे़.
इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला़ स्वास्थ्य विभाग के विषय में कहा कि बच्चे के जन्म होने पर पांच साल तक उसे 6000 रुपये प्रतिवर्ष पांच साल तक मिलेंगे़ जो 21 साल के बाद उसे ब्याज सहित 1.30 लाख रुपये मिलेगा़ साथ ही बेटियों को पढ़ाई का पूरा खर्च भी सरकार वहन करेगी़ उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस पर दो लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड बांटा जायेगा़ समारोह में डीडीसी फैज अक अहमद मुमताज ने भी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की चर्चा की.
समारोह में अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि नगर परिषद को ओडीएफ घोषित करने के साथ ही गरीबों को आवास देने के लिए लगातार अभियान चला रही है़ जिन लोगों को घर नहीं मिल पाया है, उसे अगले चरण में घर दी जायेगी. नप उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है़ समारोह में नगर परिषद गढ़वा द्वारा किये गये कार्यों पर कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ प्रदीप कुमार ने विस्तार से प्रकाश डाला़ कार्यक्रम में संगीत कला महाविद्यालय की छात्राओं ने निदेशक प्रमोद सोनी के नेतृत्व में भजन प्रस्तुत किये. मौके पर डॉ एम यासीन अंसारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि, डीएसइ बृजमोहन कुमार, ब्रांड अंबेस्डर शौकत खान, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, समाजसेवी रवींद्र जायसवाल सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जल सहिया, वार्ड सदस्य सहित काफी लोग उपस्थित थे़.
इसमें चार सामुदायिक शौचालय बन चुका है, जबकि 15 और शौचालय बनाया जा रहा है़ साथ ही उन्होंने कहा कि आज 550 लोगों का आवास पूर्ण होने के पश्चात गृह प्रवेश कराया जा रहा है़ शेष आवास का निर्माण भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा़ जिसके पास भूमि है, लेकिन घर नहीं है. अथवा कच्चा घर है, उन सभी को पीएम आवास योजना से आवास बनाया जायेगा़ साथ ही जिनके पास भूमि नहीं है तथा जो स्लम एरिया में रहते हैं, उनके लिए भी सरकार घर बनाने के लिए पहल कर रही है़ हिंदू लाभुकों को सनातन विधि से पूजा कर तथा मुसलिम लाभुकों को फातिहा पढ़कर गृह प्रवेश कराया गया़ गृह प्रवेश के पूजा में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी शामिल होकर पूजन किया़