जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेखर विभिन्न जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये थे़ इधर रहबर वेलफेयर सोसाइटी सदर वारिस अंसारी, नायब सदर मनान खलीफा, सेक्रेटरी इकबाल रंगसाज, नायब सेक्रेटरी एजाज अंसारी, खजांची आशीक रंगसाज, हाशीम अली, मासूम खान, डब्लू, शाहीद, शरीफ, इरफान, अप्पू, सुलेमान, अयूब, सद्दाम, राजा आदि के द्वारा अकीदतमंदों की सहुलियत को लेकर मिठाई व पेयजल की व्यवस्था की गई थी़ इस दौरान शहीद-ए- आजम कमेटी के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के बीच शहीद -ए- आजम कमेटी सोनपुरवा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिरनी का वितरण किया़ .
मुहर्रम के अवसर पर निकाला गया जुलूस विभिन्न कमेटियों द्वारा ढोल व तासे के साथ निकाला गया. इस क्रम में सुन्नत- ए- इस्लामिया कमेटी ऑफ गढ़वा के सुन्नत-ए- इस्लामिया कमेटी ऑफ गढ़वा के सदर मो प्रिंस खान, मो जसीमुद्दीन, अखलाक अहमद, इमरान आलम, परवेज मंसूरी, आमरीर रजा, अबू तराब, मो कमरुद्दीन, मो तारीक अनवर, फैजान रजा, मोनू खलीफा, सुएब मंसूरी, सुहैल मंसूरी, सद्दाम रजा, सैफ अली खान, मेंहदी रजा, शादाब खलीफा, सद्दाम हुसैन, बाबू, एकराम रजा, शाहील अख्तर, राजा खान, शाहरुख अली, जिशांत मंसूरी, शाहीद अंंसारी के अलावे विभिन्न मोहल्ला के कमेटियों के द्वारा ढोल – तासा का काफिला निकाला गया था. गढ़वा शहर में दो अक्तूबर को मुहर्रम के 10 तारीख के अवसर पर दो चरण में जुलूस निकाला जायेगा़.
इसकी जानकारी देते हुए मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर मो शौकत कुरैशी उर्फ छुन्नू कुरैशी ने कहा कि प्रथम चरण का जुलूस सुबह नौ बजे निकाला जाएगा़ जो एक बजे शहर के उंचरी रोड स्थित कर्बला के मैदान में मिलनी के बाद संपन्न होगा़ वहीं दूसरे चरण का जुलूस शाम में चार बजे निकाला जायेगा, जो रात के 11 बजे पहलाम के बाद समाप्त होगा़.