17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू एक्शन प्लान के नाम पर सरकारी राशि की लूट, ढोल-ताशे के साथ निकला जुलूस

गढ़वा:गढ़वा शहर में रविवार को मुहर्रम के नवीं तारीख के मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने छोटकी चौकी व अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला़ इस दौरान लोगों ने परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन किया तथा जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली आदि नारे लगा […]

गढ़वा:गढ़वा शहर में रविवार को मुहर्रम के नवीं तारीख के मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने छोटकी चौकी व अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला़ इस दौरान लोगों ने परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन किया तथा जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली आदि नारे लगा रहे थे़ इस दौरान रांकि मोहल्ला व टंडवा मोहल्ला के जुलूस का मिलान रंका मोड़ पर किया गया़ जबकि उंचरी, सोनपुरवा, चुड़िहार मोहल्ला, शरीफ मोहल्ला, मदरसा रोड, जोबरइया आदि के जुलूस का मिलान मझिआंव मोड़ पर किया गया़ गढ़देवी मोड़ के पास जुलूस इकट्ठा हुआ,जहां मुसलिम बच्चों, नवजवानों, व बुजुर्गों द्वारा परंपरगत हथियारों से करतब दिखाये गये़ इसके बाद जुलूस मझिआंव मोड़ होते हुए कर्बला के मैदान में पहुंचकर मिलनी के बाद समाप्त हुआ़.

जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेखर विभिन्न जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये थे़ इधर रहबर वेलफेयर सोसाइटी सदर वारिस अंसारी, नायब सदर मनान खलीफा, सेक्रेटरी इकबाल रंगसाज, नायब सेक्रेटरी एजाज अंसारी, खजांची आशीक रंगसाज, हाशीम अली, मासूम खान, डब्लू, शाहीद, शरीफ, इरफान, अप्पू, सुलेमान, अयूब, सद्दाम, राजा आदि के द्वारा अकीदतमंदों की सहुलियत को लेकर मिठाई व पेयजल की व्यवस्था की गई थी़ इस दौरान शहीद-ए- आजम कमेटी के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के बीच शहीद -ए- आजम कमेटी सोनपुरवा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिरनी का वितरण किया़ .

मुहर्रम के अवसर पर निकाला गया जुलूस विभिन्न कमेटियों द्वारा ढोल व तासे के साथ निकाला गया. इस क्रम में सुन्नत- ए- इस्लामिया कमेटी ऑफ गढ़वा के सुन्नत-ए- इस्लामिया कमेटी ऑफ गढ़वा के सदर मो प्रिंस खान, मो जसीमुद्दीन, अखलाक अहमद, इमरान आलम, परवेज मंसूरी, आमरीर रजा, अबू तराब, मो कमरुद्दीन, मो तारीक अनवर, फैजान रजा, मोनू खलीफा, सुएब मंसूरी, सुहैल मंसूरी, सद्दाम रजा, सैफ अली खान, मेंहदी रजा, शादाब खलीफा, सद्दाम हुसैन, बाबू, एकराम रजा, शाहील अख्तर, राजा खान, शाहरुख अली, जिशांत मंसूरी, शाहीद अंंसारी के अलावे विभिन्न मोहल्ला के कमेटियों के द्वारा ढोल – तासा का काफिला निकाला गया था. गढ़वा शहर में दो अक्तूबर को मुहर्रम के 10 तारीख के अवसर पर दो चरण में जुलूस निकाला जायेगा़.

इसकी जानकारी देते हुए मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर मो शौकत कुरैशी उर्फ छुन्नू कुरैशी ने कहा कि प्रथम चरण का जुलूस सुबह नौ बजे निकाला जाएगा़ जो एक बजे शहर के उंचरी रोड स्थित कर्बला के मैदान में मिलनी के बाद संपन्न होगा़ वहीं दूसरे चरण का जुलूस शाम में चार बजे निकाला जायेगा, जो रात के 11 बजे पहलाम के बाद समाप्त होगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें