इसकी जानकारी बुधवार को एसपी एम अर्शी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि भवनाथपुर के उत्तरी अरसली में कुछ अपराधियों के होने की गुप्त सूचना मिली थी़ इसके बाद भवनाथपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजी गयी. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. पुलिस के जवान ने दौड़ाकर दीपक पासवान को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
लूट की योजना बना रहा अपराधी गिरफ्तार
गढ़वा: भवनाथपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी अरसली गांव में ईदगाह के समीप डकैती की योजना बनाते एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी रमना थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी दीपक पासवान को एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है़. इसकी जानकारी बुधवार को एसपी […]
गढ़वा: भवनाथपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी अरसली गांव में ईदगाह के समीप डकैती की योजना बनाते एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी रमना थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी दीपक पासवान को एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है़.
जबकि अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ अरसली निवासी विनोद राम, प्रेम देव रविदास, रमना थाना क्षेत्र के रोहिल्ला निवासी किशोरी पासवान तथा गढ़वा के सोनपुरवा निवासी सत्या पासवान एवं कृष्णा पासवान भी योजना बनाने में शामिल थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दीपक बैंक लूटकांड एवं बाइक चोरी सहित अन्य कई कांडो में पहले भी जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर अशोक कुमार व थाना प्रभारी अनिल सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement