सप्तमी तिथि को पूजा के साथ ही श्रद्धालुओं के लिये सभी पंडालों का पटा खुल जायेगा़ इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है़ पूजा समिति द्वारा अपने-अपने पंडाल को आकर्षक बनाने के लिये सारे प्रयास किये जा रहे हैं. गढ़वा शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक रूप से पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है़.
मंगलवार को पूजा पंडालों में मां कात्यायनी के रूप में दुर्गा माता की पूजा की गयी़ पंडाल में सुबह पूजा के समय एवं शाम में आरती के समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लग रही है़ शहर के विभिन्न मुहल्ले एवं मार्गों पर पूजा पंडाल के साथ उसके आसपास लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र से गूंज रहे वैदिक स्वर एवं शंख ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है़ शाम के आरती के पश्चात देर रात तक बाहर से आये विद्वानों का प्रवचन किया जा रहा है़ जैसे-जैसे नवमी तिथि निकट आ रही है, सभी पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है़ इधर शारदीय नवरात्र के जगह-जगह सार्वजनिक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिये सारी तैयारी की गयी है़ जगह-जगह पुलिस बल तैनात होने के साथ ही पुलिस गश्ती भी बढ़ा दी गयी है़ दुर्गा पूजा के साथ ही मुहर्रम का पर्व होने के कारण प्रशासन काफी सावधानी से सुरक्षा व्यवस्था संभालने में जुटी हुई है़