लेकिन अब जब प्रतिदिन मूल्य में वृद्धि हो रही है, तब इसे देशहित में लिया गया कड़ा फैसला बताया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में एक तरफ जहां बिजली संकट से लोग परेशान हैं, वहीं डीजल के दाम में बढ़ोतरी से फसल की पटवन नहीं हो पा रही है़ जनता को कई तरह से मार झेलनी पड़ रही है़.
श्री दुबे ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी़ भाजपा शासन का पोल खोल अभियान चलाया जायेगा़ इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो आशिक अंसारी ने कहा कि सभी जाति व धर्म के लोग भाजपा के शासन से ऊब चुके हैं. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के गढ़वा विधानसभाध्यक्ष अजहर इकबाल ने कहा कि आनेवाले समय में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी़ लोकसभा व विधानसभा दोनों चुनावों में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा़ उपरोक्त क अलावा युवा कांग्रेसी नेता राकेश कुमार, सद्दाम खां, इस्लाम अंसारी, राहुल दुबे, सज्जल खान, विकास राम, रामकृपाल ठाकुर, आशिक खान, मुन्ना दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे़