17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया, जेइ , रोजगार सेवक से 2.29 लाख वसूली का निर्देश

गढ़वा: कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत में डोभा निर्माण में अनियमितता व राशि गबन को लेकर उपविकास आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने 2.29 लाख रुपये की वसूली ब्याज सहित करने के आदेश दिये है़ं साथ ही डीडीसी ने इस गबन के लिए जिम्मेवार पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व बीडीओ पर प्राथमिकी […]

गढ़वा: कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत में डोभा निर्माण में अनियमितता व राशि गबन को लेकर उपविकास आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने 2.29 लाख रुपये की वसूली ब्याज सहित करने के आदेश दिये है़ं साथ ही डीडीसी ने इस गबन के लिए जिम्मेवार पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व बीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये है़ं.

उपविकास आयुक्त ने 24 अगस्त को इस मामले की जांच की थी़ उपविकास आयुक्त के पत्रांक 994/ दिनांका 14 सितंबर 2017 के तहत जारी किये गये आदेश पत्र के माध्यम से बीडीओ गुलाम समदानी को आदेश का तामिला करने को कहा गया है़ यह मामला शिवपुर पंचायत की डोभा की चार योजनाओं से जुड़ा हुआ है़ सभी की जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई है़

क्या है मामला
कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत की योजना संख्या 7080901088331, जयप्रकाश तिवारी के खेत में डोभा निर्माण के निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया कि शिवपुर में तालाब के बीच में दो डोभा का निर्माण कर दिया गया है़ तालाब को ही बीच में घेरकर उसे डोभा का रूप दिया गया है़ साथ ही इस योजना में कनीय अभियंता की मापीपुस्त के अनुसार 42204 रुपये का कार्य मूल्यांकन किया गया था़ लेकिन योजना में 97 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी़ इस मामले में कुल 97 हजार रुपये की राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूल करने एवं मनरेगा की धारा-25 के तहत एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है़ राशि की वसूली एक सप्ताह के अंदर मुखिया, रोजगार सेवक, बीपीओ, कनीय अभियंता से वसूल की जायेगी़ इसी तरह योजना संख्या 7080901086009 सूर्य प्रकाश तिवारी के खेत में डोभा निर्माण्र की जांच के दौरान भी यह पाया गया कि यह भी तालाब में ही बनाया गया है, साथ ही इस तालाब में पहले से भी दो डोभा का निर्माण कराया गया था़ इस योजना में कनीय अभियंता की मापी पुस्तिका के अनुसार 40840 रूपये के कार्य का मूल्यांकन किया गया था, लेकिन इसमें इससे ज्यादा 106000 रुपये की निकासी कर ली गयी है़ इस अनियमितता के लिए मुखिया सहित सभी पक्षों से 1.06 लाख रुपये की वसूली करने एवं एक-एक हजार का अलग से अर्थदंड वसूलने के निर्देश दिये गये है़ं
बिना काम किये निकाल ली राशि
उपविकास आयुक्त द्वारा तीसरी योजना रागिनी देवी के डोभा निर्माण स्थल पर पाया ही नहीं गया़ जबकि इस में बिना काम कराये आठ हजार रूपये की निकासी कर ली गयी है़ कनीय अभियंता द्वारा 20832 रूपये का काम किये जाने का मापी पुस्तिका बना दी गयी है़ इस मामले में आठ हजार रूपये की वसूली करने के साथ ही सरकारी राशि का गबन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये गये है़ चौथी जांच ईश्वरी राम के खेत में डोभा निर्माण भी भौतिक रूप से स्थल पर नहीं पाया गया़ जबकि इस मामले में 18 हजार रूपये की निकासी कर ली गयी है़ इस योजना का अभिलेख व मापरी पुस्तिका भी अवलोकन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया़ उपविकास आयुक्त ने इस गबन के लिए भी राशि वसूली के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये गये है़ं डीडीसी ने एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने को कहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें