इसके तहत 19 सितंबर को प्रभारी मंत्री राज पलिवार गढ़वा पहुंच रहे हैं. वे यहां पर कई कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे़ बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही उज्ज्वला गैस योजना, फसल बीमा योजना, सुकन्या योजना सहित अन्य सभी तरह की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया़ उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 56 प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं. जो लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. इसकी जानाकरी अंतिम व्यक्ति को भी होनी चाहिए.
बैठक में प्रखंड अध्यक्षों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से कार्यालय उपलब्ध नहीं कराने की समस्या रखी़ साथ ही फसल बीमा योजना 2015 का भुगतान कई प्रखंडों में नहीं होने का मामला भी उठाया गया़ इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, मुकेश निरंजन सिन्हा, बीससूत्री सदस्य मुरली श्याम सोनी, विनय कुमार चौबे, ब्रजेश कुमार सिंह, मीना गुप्ता, जयदीप गुप्ता, राजकुमार सिंह खरवार, ठाकुर महतो, विश्वनाथ राम, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रताप जायसवाल, उपेंद्र चौधरी, अनिता गुप्ता, इंद्रदेव प्रसाद यादव, विनय यादव, प्रमोद चौबे आदि उपस्थित थे़.