उक्त पैसे की निकासी में गांव के ही स्पाइस मनि संचालक मुक्ति मोहम्मद खान द्वारा 10-10 हजार यह कहकर लिया गया था कि मुखिया गोपाल यादव का आदेश है कि वह पैसा ले लें. लाभुकों ने कहा कि पंचायत सेवक विजय कुमार यादव ने भी उन लोगों को मुखिया के पास राशि जमा कराने का दबाव बनाया़ इस संबंध में वे लोग पूर्ण रूप से डीडीसी को आवेदन दिये थे़.
Advertisement
पीएम आवास के लाभुकों ने मुखिया पर राशि रोकने का आरोप लगाया
गढ़वा: जिले के भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत के पीएम आवास योजना के लाभुकों ने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा को आवेदन देकर स्थानीय मुखिया गोपाल प्रसाद यादव पर दुर्भावना से ग्रसित होकर दूसरी किस्त की राशि नहीं देने का आरोप लगाया है़ लाभुक विजय चेरो, नन्हकू चेरो, रूपमणि द्विवेदी, कलवती देवी आदि लाभुकों ने […]
गढ़वा: जिले के भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी पंचायत के पीएम आवास योजना के लाभुकों ने उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा को आवेदन देकर स्थानीय मुखिया गोपाल प्रसाद यादव पर दुर्भावना से ग्रसित होकर दूसरी किस्त की राशि नहीं देने का आरोप लगाया है़ लाभुक विजय चेरो, नन्हकू चेरो, रूपमणि द्विवेदी, कलवती देवी आदि लाभुकों ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि उनलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति मिली है़ जिसके तहत पहली किस्त के रूप में उन्हें 26 हजार रुपया मिल चुका है.
जिसके आलोक में एसडीओ नगरऊंटारी द्वारा जांच की गयी. इसमें पैसा लेना व देने की पुष्टि हुई थी़ इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है़ आवेदन में आरोप लगाया है कि मुखिया एवं उनके लोगों के द्वारा काफी दबाव बनाया जा रहा है एवं डराया-धमकाया जा रहा है़ दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से उनका काम बाधित हो रहा है़ मुखिया ने मास्टर रॉल से हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और कहा कि नेता बन रहे हो, जाओ अपना काम दूसरे से कराओ़ लाभुकों ने उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप कर मामले में कार्रवाई की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement