बंशीधर नगर: रमना प्रखंड मुख्यालय में झामुमो के बूथ अध्यक्षों का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा व बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्रके नेता कन्हैया चौबे ने कहा कि -जनसमस्याओं के निदान के लिए धारदार आंदोलन की जरूरत होती है. यह सभी संभव है, जब संगठन मजबूत होगा. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताअों से संगठन को मजबूत बनाने की अपील की.
श्री चौबे ने सभी बूथ अध्यक्षों से प्रत्येक बूथ पर 25 महिला व 25 पुरुष सदस्य बनाने की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार मजदूर-किसान विरोधी सरकार है. सरकार को जनता के हितों का ख्याल नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की रघुवर सरकार घोषणाअों की सरकार बन कर रह गयी है.
इस सरकार को जनता की समस्याअों से लेना-देना नहीं है. उन्होंने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार संघर्ष चलाने के लिए संगठन को मजबूत बनाने की अपील की. प्रशिक्षण को जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण शिविर में झामुमो के रमना प्रखंड अध्यक्ष अर्श कुमार, राजेश चंद्रवंशी, संतोष बैठा, दिलन सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, प्रदीप मेहता, रामचंद्र सिह सहित 60 बूथों के प्रखंड अध्यक्ष 11 पंचायत अध्यक्ष भी शामिल थे.