21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी

वंशीधर नगर:अनुमंडल मुख्यालय के अधौरा ग्राम स्थित ठाकुर दयाल माणिक राज इंटर महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी सह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया. इस दौरान एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुरली यादव, कॉलेज के सचिव भाारदा महेश प्रताप देव ने संयुक्त […]

वंशीधर नगर:अनुमंडल मुख्यालय के अधौरा ग्राम स्थित ठाकुर दयाल माणिक राज इंटर महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी सह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया. इस दौरान एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुरली यादव, कॉलेज के सचिव भाारदा महेश प्रताप देव ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया. महाविद्यालय परिसर में 500 पौधरोपण किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश में पर्यावरण बचाओ देश बचाओ अभियान चल रहा है.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना होगा. जैसे बच्चे को जन्म देने के बाद उसे देखभाल की आवश्यकता होती है, वैसे ही पौधरोपण के बाद देखभाल की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने और उसे देखभाल करने का अपील किया. एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि लोगों को पौधा रोपण करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है.

बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि विकसित व विकाशील देशों के बीच समन्वय नहीं बनना भी पर्यावरण असंतुलित के लिए जिम्मेदार है. महाविद्यालय के सचिव शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि पारिवारिक जिम्मेवारी राष्ट्रीय जिम्मेवारी के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने की जिम्मेवारी भी हम सभी का है. उन्होंने कहा कि मेरे जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष 73 लाख हेक्टेयर जंगल काटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक विवेक सिंह, बेबी सिंह ने पर्यावरण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराया. कार्यक्रम का संचालन रामअवध कुशवाहा ने किया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक गजाधर पांडेय, कमलेश्वर पांडेय, रामानंद पांडेय, विनय प्रताप देव, श्याम बिहारी शुक्ला, रामजन्म पासवान, समाजसेवी विजय कुमार सिंह, राणा सिंह, प्रभारी प्राचार्य वरुण पांडेय, चंचल प्रताप देव, मोनू सिंह, प्रणय देव, संजय सोनी सहित काफी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित थे. शिक्षक प्रतिनिधि वरुण कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें