23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर छपने के बाद मिलने लगी रसीद

मझिआंव: मझिआंव नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बगैर निविदा के पिछले पांच माह से बिना रसीद दिये ही लिये जा रहे टैक्स के संबंध में प्रभात खबर में शुक्रवार को खबर प्रकाशित होने के बाद शिव मंदिर के सामने स्थित टैक्सी स्टैंड पर शनिवार से रसीद देने की शुरुआत की गयी. रसीद दिखाते हुए बरडीहा का […]

मझिआंव: मझिआंव नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बगैर निविदा के पिछले पांच माह से बिना रसीद दिये ही लिये जा रहे टैक्स के संबंध में प्रभात खबर में शुक्रवार को खबर प्रकाशित होने के बाद शिव मंदिर के सामने स्थित टैक्सी स्टैंड पर शनिवार से रसीद देने की शुरुआत की गयी.

रसीद दिखाते हुए बरडीहा का टेंपो चालक विरेंद्र चौधरी ने बताया कि नगरपालिका मझिआंव के नाम से छपी इस रसीद पर कोई सीरियल नंबर अंकित नहीं है. साथ ही इसपर चंदन के नाम का हस्ताक्षर किया गया है. उसने शिकायत करते हुए कहा कि टेंपो का निर्धारित टैक्स पांच रुपये है, लेकिन हमेशा से ही उन सभी से दोगुणी राशि 10 रुपये ली जाती है.


उसने कहा कि इस रसीद पर न तो वाहन का नंबर लिखा जाता है और न यह लिखा जाता है कि टेंपो की रसीद है या जीप की. राशि के साथ केवल तारीख और समय अंकित किया जाता है. गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष में सैरात की बंदोबस्ती पांच लाख रुपये में चंदन कुमार के नाम से की गयी थी, जिसकी अवधि 31 मार्च 2017 को ही खत्म हो चुकी है.

सरकारी नियम के अनुसार बंदोबस्ती की समयावधि खत्म होने के पूर्व ही इसका टेंडर करा लिया जाना चाहिए था. लेकिन मझिआंव नगर पालिका प्रशासन ने सरकार के इस निर्देश का अनुपालन नहीं किया और बिना निविदा निकाले ही चार माह तक लगातार पूर्व संवेदक के माध्यम से टैक्स की वसूली की जाती रही. इस आशय की खबर जब अखबार में प्रकाशित हुई, तो शिव स्थान स्टैंड पर रसीद देने की शुरुआत की गयी है. नगर पंचायत कार्यालय में बगैर किसी रिकॉर्ड के ही पिछले पांच माह से बेख़ौफ़ राशि वसूली पर सभी लोग सवाल उठा रहे हैं. विदित हो कि मझिआंव नगर पंचायत के चार स्टैंडों से प्रतिदिन लगभग 350 टेंपो व जीप तथा 15 बस आते-जाते हैं. इससे करीब सवा लाख रुपये प्रति माह की राशि की वसूली होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें