Advertisement
मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी से 42 हजार रुपये की लूट
मेराल/गढ़वा: मेराल थाना क्षेत्र के मझिआंव गढ़वा मार्ग में चटनिया कब्रिस्तान के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने गढ़वा के दुर्गा मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी से मंगलवार की शाम 41,977 रुपये एवं मोटरसाइकिल( जेएच14ई3989) लूट ली़ बताया गया कि उक्त दवा एजेंसी के कर्मचारी राजकिशोर ठाकुर कांडी-मझिआंव क्षेत्र से तगादा कर लौट रहा था़. इसी […]
मेराल/गढ़वा: मेराल थाना क्षेत्र के मझिआंव गढ़वा मार्ग में चटनिया कब्रिस्तान के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने गढ़वा के दुर्गा मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी से मंगलवार की शाम 41,977 रुपये एवं मोटरसाइकिल( जेएच14ई3989) लूट ली़ बताया गया कि उक्त दवा एजेंसी के कर्मचारी राजकिशोर ठाकुर कांडी-मझिआंव क्षेत्र से तगादा कर लौट रहा था़.
इसी क्रम में चटनिया कब्रिस्तान के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया और मोटरसाइकिल तथा पैसा लूटकर मझिआंव की ओर भाग निकले़ घटना के कुछ देर बाद सूचना मिली की कि गढ़वा-मझिआंव मार्ग में हारनदूबे पहाड़ी के पास लूटी गयी मोटरसाइकिल लावारिस हालत में पायी गयी़ भुक्तभोगी ने बताया कि मोटरसाइकिल की डिक्की में 41,977 रुपये थे़ इस मामले को लेकर भुक्तभोगी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है़ थाना प्रभारी एमएन पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़
दवा व्यवसायियों को टारगेट किया जा रहा है : अध्यक्ष
दवा व्यवसायी के कर्मचारी से लूट के मामले में गढ़वा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अद्याशंकर पांडेय, सचिव नंदकिशोर श्रीवास्तव, संतोष दूबे, अजय तिवारी ने भुक्तभोगी कर्मचारी से मिलकर मामले की जानकारी ली़ उक्त लोगों ने कहा कि बार-बार दवा व्यवसायियों के साथ लूट की घटना से दहशत का माहौल है़ दवा व्यवसायियों को टारगेट कर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व दवा व्यवसायी को सुरक्षा नहीं मिली तो दवा व्यवसायी जिलाभर में आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement