सरकार का निर्देश है कि 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाये़ राष्ट्रीय विद्यालयी मुक्त शिक्षण संस्थान द्वारा 4500 रुपये में डीएलइडी का नामांकन किया जा रहा है़.
इसके तहत नामांकन कराकर डीएलइडी किया जा सकता है़ साथ ही जिन विद्यालयों का डायस नहीं खुला है, उसे खुलवा लें. श्री पांडेय ने कहा कि जिला पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 17वीं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का परिणाम 10 सितंबर को जारी किया जायेगा़ इसके अलावा श्री पांडेय ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम इंडियन ऑयल उत्पाद संरक्षण द्वारा देशभर के सभी विद्यालयों के बच्चों से पेंटिंग, क्विज व निबंध आमंत्रित किये गये हैं. यह क्षेत्रीय भाषा में भी लिया जायेगा़ इसके तहत प्रतिभागी 23 भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिये चयनित निबंध, क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा़ निबंध 700 शब्दों में लिखना है़ इसके लिये प्रतिभागी ऑनलाईन अपना निबंध भेज सकते हैं.