रमना : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेताओं द्वारा पावर ग्रिड शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की घोषणा के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार की रात कन्हैया चौबे सहित अन्य जेएमएम नेताओं को नजरबंद कर दिया.पुलिस ने कन्हैया चौबे, निर्मल पासवान, सूर्यदेव मेहता व राजेंद्र यादव को अनिकेत पैलेस में रात में ही नजरबंद कर लिया.
वहीं, पूर्व जिला परिषद सदस्य विजया लक्ष्मी को उनके आवास पर ही नजरबंद कर लिया गया है. झामुमो नेता कन्हैया चौबे ने कहा कि रघुवर सरकार दमनकारी नीति अपना कर जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. लेकिन, झामुमो इस दमन से भयभीत होकर सरकार के गलत नीतियों का विरोध बंद नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि जनता इसका बदला रघुवर सरकार से अवश्य लेगी. उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड का शिलान्यास जनता के साथ छलावा है. भाजपा सरकार ने कई शिलान्यास किये. उनका हश्र जनता देख चुकी है. सरकार जनता को बेवकूफ बनाना बंद करे.