वे गढ़वा-रंका मार्ग के अलावा अन्य स्थानों पर सड़क लूट जैसी अापराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इनका मुख्य सरगना नजीबुल्लाह अंसारी है, जो अभी फरार है़ उन्होंने बताया कि नजीबुल्लाह अंसारी वनांचल ग्रामीण बैंक टाटीदीरी धुरकी शाखा के कैशियर जैनिल पांडेय की हत्याकांड में भी शामिल रहा है़ दो वर्ष जेल में रहने के बाद छह माह पहले ही वह जेल से निकला है़ जेल से निकलने के बाद नजीबुल्लाह ने एक नया गिरोह तैयार किया है़ इस गिरोह ने रंका के भदुआ घाटी एवं चैनपुर के थंबुआ घाटी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है़.
एसपी ने बताया कि इसी महीने 18 अगस्त को सड़क लूट हुई थी़, जिसमें पकड़े गये तीनों अपराधी भी शामिल रहे थे़ उन्होंने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान लोडेड पिस्तौल एवं एक गोली सफी आलम के पास एवं दो जिंदा गोली कमरे आलम व रजीबुल्लाह अंसारी के पास से बरामद किया गया है़ पत्रकार वार्ता में रंका एसडीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे़.