22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के पक्ष में पंचायत प्रतिनिधि एकजुट

कांडी: हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डुमरसोता पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर मुखिया रामकली देवी व मुखिया पति रामाकांत मेहता पर लगाये गये आरोप को निराधार और द्वेषता से प्रेरित बताया है. पंचायत की मुखिया रामकली देवी, बीडीसी श्रवण मेहता, पंचायत सेवक कमलेश चौबे, उपमुखिया बबन राम, वार्ड […]

कांडी: हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डुमरसोता पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों ने सोमवार को संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर मुखिया रामकली देवी व मुखिया पति रामाकांत मेहता पर लगाये गये आरोप को निराधार और द्वेषता से प्रेरित बताया है. पंचायत की मुखिया रामकली देवी, बीडीसी श्रवण मेहता, पंचायत सेवक कमलेश चौबे, उपमुखिया बबन राम, वार्ड सदस्य उदय मेहता, सुमन देवी, अर्चना देवी, चिंता देवी, संगीता देवी व गनौरी राम ने संयुक्त रूप से बताया कि 14वीं वित्त में गड़बड़ी करने व वार्ड सदस्य को जान से मारने के लिए धमकी देने की बात बेबुनियाद व निराधार है. यह पूरी तरह से विरोधियों की साजिश है.

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत के कुछ बिचौलिये चरित्र के लोग गलत काम कराने के लिए दबाव बनाने व सभी विकास योजनाओं में कमीशन की मांग करते हैं. बिना ग्रामसभा कराये अभिकर्ता चयन के लिए दबाव बनाते हैं. कमीशन नहीं देने पर योजनाओं की जांच कराने व अनावश्यक केस में फंसाने की धमकी भी देते हैं.

उन्होंने बताया कि गांव के कुछ असामाजिक तत्व शनिवार को वार्ड सदस्य व ग्रामीणों को भ्रामक सूचना देकर सादा कागज पर हस्ताक्षर कराया है. उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है. वे सभी पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर ऐसे तत्वों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. इस दौरान मुखिया पति रामाकांत मेहता ने बताया कि वार्ड सदस्य नंदू राम व राममनि तिवारी उनसे पैसे उधार लिए थे. बार-बार मांगने पर गलत आरोप लगा रहे हैं. इस बाबत मुखिया ने कांडी बीडीओ को आवेदन देकर उक्त मामले की जांच कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है. इस मौके पर निर्मल विश्वकर्मा, अनिल राम, गुड्डू मिश्रा, राजेश शर्मा, मुकेश दुबे, शंभु पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें