पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत के कुछ बिचौलिये चरित्र के लोग गलत काम कराने के लिए दबाव बनाने व सभी विकास योजनाओं में कमीशन की मांग करते हैं. बिना ग्रामसभा कराये अभिकर्ता चयन के लिए दबाव बनाते हैं. कमीशन नहीं देने पर योजनाओं की जांच कराने व अनावश्यक केस में फंसाने की धमकी भी देते हैं.
उन्होंने बताया कि गांव के कुछ असामाजिक तत्व शनिवार को वार्ड सदस्य व ग्रामीणों को भ्रामक सूचना देकर सादा कागज पर हस्ताक्षर कराया है. उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है. वे सभी पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर ऐसे तत्वों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. इस दौरान मुखिया पति रामाकांत मेहता ने बताया कि वार्ड सदस्य नंदू राम व राममनि तिवारी उनसे पैसे उधार लिए थे. बार-बार मांगने पर गलत आरोप लगा रहे हैं. इस बाबत मुखिया ने कांडी बीडीओ को आवेदन देकर उक्त मामले की जांच कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है. इस मौके पर निर्मल विश्वकर्मा, अनिल राम, गुड्डू मिश्रा, राजेश शर्मा, मुकेश दुबे, शंभु पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.