डंडई: डंडई थाना क्षेत्र के टोरीकला गांव के पश्चिम टोला निवासी रामनरेश भुइयां (45 वर्ष) की मौत कपराठ स्थित बड़का आहर में नहाने के क्रम में डूबने से हो गयी. समाचार के अनुसार शनिवार को करीब 11 बजे रामनरेश भुइयां घर से सांसद बीडी राम का सरना स्थल उदघाटन कार्यक्रम को देखने की बात कहकर निकला था़ उसने एक-दो घंटे में वापस आने की बात कही थी़ लेकिन जब वह तीन बजे तक वापस घर नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की़.
खोजबीन के दौरान उसका कपड़ा कपराठ स्थित बड़का आहर के बांध पर मिला. इसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोग उक्त स्थल पर पहुंचे़ पुलिस प्रशासन ने भी उक्त आहर से शव में शव को ढूढ़ने की कोशिश की़ लेकिन काफी मात्रा में पानी होने के कारण उसका शव नहीं मिल सका़ ग्रामीणों सहित परिजन रात 11 बजे तक वहां अड़े रहे़ लेकिन फिर भी पता नहीं चल सका.
रविवार की सुबह 6.30 बजे रामनरेश का शव आहर के बीच में उतराता हुआ दिखायी दिया़ इसके बाद ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया़ विदित हो कि रामनरेश भुइयां अत्यंत गरीब था़ वह मजदूरी कर आठ बच्चों सहित पूरे परिवार का भरण पोषण करता था़ उसकी छह लड़कियां और दो लड़के हैं. मौके पर पहुंचे डंडई पूर्वी बीडीसी प्रतिनिधि सफी अहमद व स्थानीय उप मुखिया रघुनाथ विश्वकर्मा ने उनके परिजनों को सहयोग किया़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है़