Advertisement
रमकंडा से हथियार के साथ आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार
गढ़वा : रमकंडा पुलिस ने एक हथियार सप्लाई करनेवाले अपराधी को गिरफ्तार किया है़ उसके पास से 315 बोर की चार जिंदा गोली तथा 315 बोर का एक राइफल बरामद किया गया है़ गिरफ्तार अपराधी का नाम विनय चौधरी है़ वह चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी रामलखन चौधरी का पुत्र है़ शुक्रवार को […]
गढ़वा : रमकंडा पुलिस ने एक हथियार सप्लाई करनेवाले अपराधी को गिरफ्तार किया है़ उसके पास से 315 बोर की चार जिंदा गोली तथा 315 बोर का एक राइफल बरामद किया गया है़ गिरफ्तार अपराधी का नाम विनय चौधरी है़
वह चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी रामलखन चौधरी का पुत्र है़ शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसपी मो अर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार का आपूर्तिकर्ता कुछ लोगों को नमूना दिखाने के लिये गोली व हथियार ले जा रहा है़
इस सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर रमकंडा के मुड़कुड़ गांव स्थित धावा नदी पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया़ इस दौरान एक सवारी गाड़ी आती दिखी, जिसको चेकिंग के लिए रोके जाने के दौरान एक व्यक्ति उतर कर भागने लगा़ भागने के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया़
अपराधी के पास से चार जिंदा गोली 315 बोर की बरामद की गयी़ इसके बाद पूछताछ के दौरान निशानदेही पर रबदा गांव स्थित तालाब के पास से 315 बोर का राइफल भी बरामद किया गया़ एसपी ने बताया कि हथियार की आपूर्ति नक्सलियों को की जा रही थी या अपराधियों को, इसकी अभी छानबीन की जा रही है़ उन्होंने बताया कि विनय चौधरी पर भादवि की धारा 25,1बी आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं.
गढ़वा : पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने कहा है कि बरकोल में प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किये गये रमेश मिंज की मौत हृदय गति रुकने से हुई है़ उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह पता चला है कि रमेश की मौत न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान हृदय गति रुकने से हुई है़
उन्होंने कहा कि बरकोल में ग्रामीणों द्वारा पिटाई किये जाने के बाद रमेश का प्राथमिक उपचार पुलिस ने भंडरिया स्वास्थ्य केंद्र में कराया था़ वहां से चिकित्सकों द्वारा फीट बताये जाने के बाद रमेश को जेल भेजा गया था़ उन्होंने कहा कि रमेश खुद अपने पैरों पर चलकर जेल गया था़ उन्होंने कहा कि इस मामले में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है़, जिसमें कानून हाथ में लेनेवालों की गिरफ्तारी भी हुई है़
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है़ चाहे वह चोटीकटवा का मामला हो या बरकोल जैसी घटनाओं से संबंधित़ उन्होंने कहा कि जो लोग अफवाह फैलाते हुए पाये जायेंगे या भीड़ को उद्वेलित करने में संलिप्त पाये जायेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़
एसपी मो अर्शी ने गढ़वा जिले की जनता का इस बात के लिए आभार जताया कि रंका में फेसबुक पर धार्मिक देव-देवता पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने वाले मामले पर यहां के लोगों ने काफी संयम का परिचय दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement