22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हड़ताल का रहा दिन, जनजीवन अस्त-व्यस्त, मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे कर्मी

गढ़वा: यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में 15 सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मियों के देशव्यापी हड़ताल के तहत मंगलवार को गढ़वा के बैंककर्मी भी हड़ताल पर रहे़ . शहर के मेन रोड स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के समक्ष हड़ताली बैककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की़ इस दौरान बैंककर्मियों ने कहा कि […]

गढ़वा: यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में 15 सूत्री मांगों को लेकर बैंककर्मियों के देशव्यापी हड़ताल के तहत मंगलवार को गढ़वा के बैंककर्मी भी हड़ताल पर रहे़ .

शहर के मेन रोड स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के समक्ष हड़ताली बैककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की़ इस दौरान बैंककर्मियों ने कहा कि उनकी मांगों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने, विलय और बैंकों का एकीकरण की योजना को बंद करने, कॉरपोरेट के एनपीए को खारिज नहीं करने, जान बूझकर बैंक ऋणों का भुगतान नहीं करना अपराध के रूप में घोषित करने, आरबीआइ और भारत सरकार के अनुसार बैंक की पेंशन योजना में सुधार करने, ग्रेच्युटी अधिनियम के तहत अधिकतम सीमा हटाने एवं आयकर से मुक्त करने, सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में अनुकंपा नियुक्ति योजनाओं को अमल में लाने, विमुद्रीकरण योजना से संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों के मुद्दों का निवारण करने, सीएसटी के नाम पर सेवा शुल्क नहीं बढ़ाने, चार्जेज के रूप में बैंक के ग्राहकों पर कॉरपोरेट एनपीए का बोझ नहीं लादने, बैंक बोर्ड ब्यूरो को समाप्त करने, प्रस्तावित एफआरडीआइ बिल को हटाने आदि की मांग शामिल है़ इस मौके पर बैंककर्मी विवेक मुर्मू, ए बेग, संतोष दत्ता, सुमित राहुल, गणेश मुर्मू, धीरेंद्र मांझी, ज्ञान पोद्दार, राकेश, संजय कुमार, हृदेश कुमार,अंकेश सुमित, कुमार अजय मिंज, मोइलीन स्वाति, अन्नी सूफी, अनुराधा सोनी, अर्चना, अर्पणा, परीना, पुष्पा, रेखा, मनोज, विक्टर, प्रणय, रोहित, उज्जवल, मनोरंजन, दुर्गेश तथा एफएलसीसी के अमरेंद्र कुमार सिन्हा अन्य लोग उपस्थित थे.

सातवें दिन भी हड़ताल पर रहे डाककर्मी : गढ़वा. डाककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 16 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन मंगलवार को हड़ताली डाककर्मी हड़ताल पर जमे रहे़ डाककर्मियों ने बताया कि उनकी मांगों में कमलेश चंद्रा कमेटी के रिपोर्ट को लागू करने, ग्रामीण डाकसेवकों को आठ घंटा कार्य करने, उनका स्थायीकरण करने, मद्रास बेंच के आदेशों के अनुसार जीडीएस का पेंशन लागू करने आदि का मांग शामिल है़ हड़तालियों ने कहा कि उनके हड़ताल के कारण डाक विभाग के कामकाज पर असर पड़ा है़.

लेकिन डाक विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि हड़ताल के कारण कामकाज पर कोई असर नहीं हुआ है़ हड़ताल पर बैठे लोगों में अरविंद कुमार तिवारी, योगेश्वर बैठ, धीरज तिवारी, युवराज ठाकुर, शशि दूबे, मो वकील अहमद, ओंकारनाथ तिवारी, मुंद्रिका राम, भरत पासवान, रामजन्म प्रजापति, शमीम अहमद, मोबीन, रमेश पासवान, कन्नी लाल, मो अख्तर, अंतु तिवारी, विनय केसरी, अली मुहम्मद, शिव नारायण तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, हरिनारायण शुक्ला, शमशेर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें