28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़नेवाला युवक गिरफ्तार

सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़नेवाला युवक गिरफ्तार फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीर व आपत्तिजनक टिप्पणी करता था पोस्ट पारिवारिक झगड़े का बदला लेने के लिए अपने रिश्तेदार युवक के नाम से कर रहा था पोस्ट 22जीडब्लूपीए 10- प्रेसवार्ता करते एसपी व गिरफ्तार एसपी. गढ़वा. फेसबुक पर देवी-देवताओं के प्रति अश्लील टिप्पणी व अश्लील तसवीर पोस्ट […]

सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़नेवाला युवक गिरफ्तार फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीर व आपत्तिजनक टिप्पणी करता था पोस्ट पारिवारिक झगड़े का बदला लेने के लिए अपने रिश्तेदार युवक के नाम से कर रहा था पोस्ट 22जीडब्लूपीए 10- प्रेसवार्ता करते एसपी व गिरफ्तार एसपी. गढ़वा. फेसबुक पर देवी-देवताओं के प्रति अश्लील टिप्पणी व अश्लील तसवीर पोस्ट करनेवाले युवक आखिरकर पुलिस के गिरफ्त में आ गया़ पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी़ विदित हो कि हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अश्लील चित्र व आपत्तिजनक टिप्पणी से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ रहा था़ एक समुदाय में इसके प्रति काफी रोष व्याप्त था़ इस मामले को पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस प्रशासन भी करीब एक महीने से उक्त युवक को खोजने के लिए लगी हुई थी़ लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी़ मंगलवार को एसपी ने गिरफ्तार युवक के साथ पत्रकार वार्ता किया़ यद्यपि उसके नाम व पते को पुलिस विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गोपनीय रख रही है़ एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पारिवारिक दुश्मनी साधने के लिए जिस हत्थकंडे का इस्तेमाल किया, उसका इस सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है़ गिरफ्तार युवक को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है़ गिरफ्तार युवक के पास से दो मोबाइल व चार सीम भी बरामद किया गया है़ उन्होंने बताया कि लगभग एक माह पूर्व परवेज आलम नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से उक्त युवक ने देवी-देवताओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी की थी़ इस मामले में शिकायत मिलने पर रंका से परवेज आलम नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था़ उसे हिरासत में लिये जाने के बाद अनुसंधान में पाया गया कि उसका नाम एवं उसके तसवीर का काई गलत इस्तेमाल कर उसे फंसा रहा है़ पूछताछ के बाद उस युवक को छोड़ दिया गया तथा मामले की गहन छानबीन की गयी़ बाद में दोषी युवक अंतत: पुलिस के हत्थे च़ढ़ा़ खेसारी लाल के नाम से खोला फेसबुक अकाउंट उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक सबसे पहले खेसारी लाल नाम से एक फेसबुक एकाउंट खोला. इसमें उसने तीन हजार लोगों को जोड़ा़ इसके पश्चात उसने परवेज आलम जो उसका पारिवारिक रिश्तेदार है, उसकी तसवीर उसके फेसबुक से उठाकर उस अकाउंट को अपडेट किया़ इसके पश्चात उसने देवी-देवताओं के नाम पर अश्लील टिप्पणी की़ उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक का परवेज आलम के साथ पारिवारिक लड़ाई चल रहा है़ इस मामले में पूर्व में दोनों पक्षों में मारपीट की गयी थी, जिसमें उसकी पिटाई हुई थी़ उसी का बदला लेने के लिए उसने परवेज के नाम का इस्तेमाल किया़ इसके पश्चात उसने संजय सिंह के नाम से एक दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाया और कुछ लोगों को उसने व्यक्तिगत रूप से मैसेज भेजकर परवेज व उसके परिवार को फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी बताये़ इसके पश्चात रंका एसडीपीओ विजय कुमार व आइटी सेल के गहन छानबीन में उक्त युवक पकड़ा गया़ पकड़ा गया युवक ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है और वह एक दुकान में काम करता है़ पुलिस ने उसका नाम व पता गोपनीय रखा है़ सामाजिक कार्यकर्ता ने की थी शिकायतसामाजिक कार्यकर्ता अजय उपाध्याय के साथ पहले परवेज आलम के अकाउंट से धमकी व गाली-गलौज की तथा जान से मार देने की भी धमकी दी गयी़ इसके बाद जब उसने संजय सिंह के नाम पर दूसरा फेसबुक अकाउंट बनाया, तो उसने अजय उपाध्याय से व्यक्तिगत मैसेज कर उनका विश्वास जितने का प्रयास किया और उन्हें इसका जिम्मेवार परवेज आलम को बताते हुये उन्हें पुलिस द्वारा परवेज व उसके परिजन पर कार्रवाई करने के लिये ललकारा़ इधर श्री उपाध्याय लगातार पुलिस अधीक्षक से इस मामले में संपर्क में थे़ उन्होंने इस कार्रवाई पर एसपी व रंका एसडीपीओ को पर बधाई दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें