गढ़वा: गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी द्वारा झारखंड विधानसभा में उठाये गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगले वितीय साल से गढ़वा शहर में बाइपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा़ श्री तिवारी द्वारा सदन में उठाये गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने सदन को जवाब देते हुए कहा कि यह मामला गढ़वा जिले के लिए महत्वपूर्ण है. इसे अगले साल से शुरू कराकर जल्द पूरा भी करा लिया जायेगा़.
उल्लेखनीय है कि सदन में विधायक श्री तिवारी ने कहा था कि गढ़वा में बाइपास का निर्माण अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है़ इसे उन्होंने सदन में अपने पिछले विधायिकी कार्यकाल में भी उठाया था, अब तक वे इसे नौ बार सदन में रख चुके है़ं हर बार सरकार की ओर से अलग-अलग तरह का जवाब दिया जाता है़
श्री तिवारी के तेवर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इसका निर्माण प्राथमिकता के साथ करायेंगे़ इसी तरह विधायक श्री तिवारी ने सदन में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी का भी मामला उठाया़ जिस पर सरकार की ओर से कहा गया कि पूरे राज्य में इस तरह की स्थिति बनी हुई है़ इसे दूर करने के लिए 19 हजार शिक्षकों की बहाली की जा रही है़ सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कॉलेजों में पढ़ाई का पर्याप्त संसाधन नहीं होने का मामला उठाते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है़ कॉलेज में जितने विद्यार्थियों का नामांकन किया गया है, उतने यदि एक साथ महाविद्यालय पहुंच जायें, तो उनके बैठने की बात तो दूर खड़े रहने के लिए भी जगह नहीं मिलेगी़ विधायक ने बेंच-डेस्क, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था छात्र अनुपात में करने की मांग की़.