12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेहला रोटरी क्लब अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार का हकदार : विवेक

गढ़वा : ग्रासिम इंडस्ट्रीज परिसर रेहला स्थित सुरभी भवन में बुधवार की शाम रोटरी क्लब ऑफ रेहला ने एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इसमें रोटरी क्लब के बिहार-झारखंड के रोटरी गवर्नर विवेक कुमार ने क्लब के निदेशक मंडल व क्लब असेंबली के संयुक्त सत्र को संबोधित किया़ मौके पर रोटरी के अध्यक्ष विवेक विजय […]

गढ़वा : ग्रासिम इंडस्ट्रीज परिसर रेहला स्थित सुरभी भवन में बुधवार की शाम रोटरी क्लब ऑफ रेहला ने एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इसमें रोटरी क्लब के बिहार-झारखंड के रोटरी गवर्नर विवेक कुमार ने क्लब के निदेशक मंडल व क्लब असेंबली के संयुक्त सत्र को संबोधित किया़ मौके पर रोटरी के अध्यक्ष विवेक विजय भिड़े मुख्य रूप से उपस्थित थे़.

इस अवसर पर गवर्नर विवेक कुमार ने रेहला क्लब के 17 साल की अवधि में सामुदायिक विकास कार्यक्रम को अनुकरणीय बताते हुए जिला 3250 को उदीयमान सूर्य कहा़ विकास कुमार ने रोटरी सत्र 17-18 में क्लब द्वारा संचालित हरियाली खुशहाली के प्रतीक कार्यक्रम के तहत 20 हजार उत्तम किस्म के औषधीय,इमारती व फलदार पौधे का इलाकाई गांव में वितरण के साथ इसके रोपण व पोषण में सहयोग के संकल्प की प्रशंसा की़ साथ ही क्लब के अध्य्क्ष विवेक विजय भिड़े व सचिव शत्रुघ्न सिंह की पर्यावरण संरक्षण अभियान की तरीफ की़ उन्होंने कहा कि क्लब के इस नेक प्रयास ने इस क्लब को पूरे झारखंड -विहार के अंतर्गत 3250 डिस्ट्रिक्ट में पहले स्थान पर ला खड़ा कर दिया है़ इस हरियाली खुशहाली अभियान ने क्लब को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार का हकदार बना भी बना दिया है़.

मंचासीन विशिष्ट अतिथि सह अस्सिटेंट रोटरी गवर्नर संदीप कुमार ने क्लब के सदस्यों के इस उद्देश्यपरक अभियान को मूर्त रूप देने में किये गये सक्रिय सहयोग की तारीफ की़ इस अवसर पर क्लब के दूसरी बार अध्य्क्ष बने विवेक भिड़े ने पौधा रोपण व हराभरा परिवेश बनाये जाने की जरूरत की चर्चा की़ कार्यक्रम का संचालन एमओसी सिंटू सिंह ने किया़ मौके पर अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया. कार्यक्रम के अंत में गीत संगीत के कार्यक्रम में किशोर शुक्ला व उनकी टीम ने एक से बढ़कर गजल गीत प्रस्तुत किये. इस अवसर पर इनरह्वील की अध्यक्ष वंदना भिड़े,नंदलाल शुक्ला, रेणु पाठक,शकुंतला पांडेय,दीपिका उपाध्याय, एमके पाठक,नीरज कुमार, आरके पाठक,ब्रजराज चौबे, वृजेंद्र कुमार, संजय शुक्ला, डॉ आरएन सिंह, राकेश तिवारी, अनिल गिरि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें