30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोभा यात्रा के साथ श्रावणी महोत्सव का समापन, शिवजी की बारात के साक्षी बने सैकड़ों लोग

बंशीधरनगर: राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाला श्रावणी महोत्सव का समापन भव्य व आकर्षक शोभा यात्रा के साथ मंगलवार को हुआ. शोभा यात्रा राजा पहाड़ी शिव मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग पर पहुंची तथा बीएसएनएल एक्सचेंज से वापस होकर मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंच […]

बंशीधरनगर: राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाला श्रावणी महोत्सव का समापन भव्य व आकर्षक शोभा यात्रा के साथ मंगलवार को हुआ. शोभा यात्रा राजा पहाड़ी शिव मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग पर पहुंची तथा बीएसएनएल एक्सचेंज से वापस होकर मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंच संपन्न हो गयी. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

शोभा यात्रा में शामिल युवा वर्ग पारंपरिक हथियारों से लैस थे. शोभा यात्रा में शामिल लोग हर हर महादेव, बोल बम के उद्घोष कर रहे थे जिससे अनुमंडल मुख्यालय सहित आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया था. शोभा यात्रा में शिवानी म्यूजिकल ग्रुप मिर्जापुर के कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र था. चेचरिया ग्राम स्थित बैल बजार मोड़ के समीप हिंदू सेना केे सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी थी.
शोभा यात्रा में निकली शिव की बारात
शोभा यात्रा में शिव पार्वती, श्री राम व सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान का आकर्षक झांकी निकाली गयी. समिति द्वारा बनाये गये रथ पर उक्त झांकी को प्रस्तुत कर बाल कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शोभा यात्रा में वानर सेना भूत बैताल का रूप धरे बाल कलाकार दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे.
शोभा यात्रा में शामिल लोग
शोभा यात्रा में मंदिर समिति के अध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, सचिव नन्दलाल प्रसाद, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश, श्रावण पूजा समिति के अध्यक्ष संजय कांस्यकार, आन्नद प्रकाश कमलापुरी, रूपेश कुमार, नीरज कुमार, राजकुमार, मदन मेहता, धंनजय पासवान, भाजपा नेता मुक्तेश्वर पांडेय, ओम प्रकाश गुप्ता, शिवकुमार पांडेय, राजू सिंह, वीरेंद्र चौबे, हजारी प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें