गढ़वा. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर एक अगस्त से शुरू की गयी अनिश्चिकालीन हड़ताल गढ़वा जिले में आठवें दिन भी जारी रही. हड़ताल की वजह से निबंधन से संबंधित सभी तरह के कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. लोग अपनी जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विभाग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन हड़ताल की वजह से उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है़.
गढ़वा जिला दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद यादव व सचिव चतुर्वेदी अलख निरंजन शर्मा ने बताया कि सरकार ने नयी निबंधन नीति की वजह से दस्तावेज नवीस बेरोजगार होने के कगार पर खड़े हो गये हैं. जमीन निबंधन के काम में लंबे समय से अपनी सेवा देने के बाद अब सरकार उनके पेट पर लात मारने का काम कर रही है़ इसी वजह से गढ़वा के सभी 250 अनुज्ञप्तिधारी व गैर अनुज्ञप्तिधारी दस्तावेज नवीस हड़ताल कर रहे हैं.