गढ़वा: सावन पूर्णिमा के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्योहार काफी उल्लास के साथ मनाया गया़ इस बार का रक्षाबंधन कुछ विशेष था. बहनों ने भाइयों के कलाई पर चाइनीज नहीं देशी राखी बांधी और अपनी रक्षा के साथ-साथ देश की एकता व अखंडता का वचन लिया़ वहीं भाइयों ने भी बहनों की रक्षा के साथ-साथ देश की एकता व अखंडता के लिए मर मिटने का संकल्प दोहराया़ इस वर्ष के विशेष रक्षाबंधन पर गांव से लेकर शहर तक बहनों ने भाइयों की कलाई पर देशी राखी बांधकर गौरव की अनुभूति हासिल की़.
सुबह से ही मंदिरों में रक्षाबंधन को लेकर बहनों की भीड़ देखी गयी, जहां पूजा करने के पश्चात बहनों ने भाइयों के घर जाकर राखी बांधी. वहीं भाइयों ने भी बहनों के घर जाकर राखी बंधवायी और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया़ रक्षा बंधन को लेकर सुबह से ही बहनें सज-धजकर तैयार थी, घरों में पकवान बन रहे थे़.
वहीं राखी की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ी हुई थी़ वहीं शहर के रंका मोड़, सहिजना रोड, रंका रोड, चिनिया मोड़, नवादा मोड़, मेनरोड, मझिआंव मोड़, टंडवा, बस स्टैंड आदि होटलों में मिठाई के लिए काफी भीड़ देखी गयी़ वहीं शहर के गढ़देवी मंदिर, सहिजना सोमनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर, जुड़वनिया शिव मंदिर, शिव ढोढ़ा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा़ वहीं शहर के रांकी मुहल्ला में तीन मुसलिम भाइयों ने दो छोट्टी बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें सुरक्षा का वचन दिया़
इस मौके पर आदर्श विवाह समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय केसरी को उनकी धर्म बहन लातदाग निवासी अमरावती देवी ने राखी बांधी़ अमरावती देवी ने कहा कि समिति के प्रयास से ही उनका पिछले साल आदर्श विवाह कराया गया था, इसलिए उन्हें भाई मानती है़