23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेराल में ट्रक व जीप भिड़े, महिला की मौत

मेराल: करीब सात साल से बन रही एनएच-75 के जर्जर अवस्था में रहने के कारण आज फिर एक बड़ा हादसा हुआ़ गढ़वा-नगरउंटारी मार्ग स्थित एनएच-75 पर मेराल बंका मोड़ के पास रविवार की दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी़ वहीं उसके दो बच्चे घायल हो गये़ मृत महिला का […]

मेराल: करीब सात साल से बन रही एनएच-75 के जर्जर अवस्था में रहने के कारण आज फिर एक बड़ा हादसा हुआ़ गढ़वा-नगरउंटारी मार्ग स्थित एनएच-75 पर मेराल बंका मोड़ के पास रविवार की दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी़ वहीं उसके दो बच्चे घायल हो गये़ मृत महिला का नाम रोजी बीबी बताया गया है़.
वह नगरऊंटारी के जंगीपुर निवासी नसीमुद्दीन अंसारी की पत्नी थी़ घटना के संबंध में बताया गया कि एनएच-75 में बने एक बड़े गड्ढे को पार करते समय ट्रक अनियंत्रित होकर नगरऊंटारी की ओर जा रहा कमांडर से टकरा गया. इसमें रोजी बीबी कमांडर से गिर पड़ी और सर में चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ इस दुर्घटना में दो वर्षीय शहबाज को गंभीर स्थिति में रांची के लिए रेफर किया गया है़.

वहीं पांच वर्षीय अरबाज का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है़ बताया गया कि मृत महिला अपने मायके पचपड़वा से दो बच्चों को लेकर ससुराल जा रही थी़ घटना की सूचना मिलने के बाद मेराल पुलिस के प्रभार थाना प्रभारी केदार तिवारी, एएसआइ कैला उरांव, सनमुख राम आदि घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसका अंत्यपरीक्षण किया़ घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हैं. पुलिस ने वाहन को भी अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी है़ घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी राकेश कुमार सहाय ने राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय को भी मौके पर भेजकर स्थिति की जानकारी ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें