मकंडा: शनिवार को भी एक ही घर के दो बच्चों की मलेरिया से मौत व इसी घर के दो अन्य बच्चों के पीड़ित होने के बाद भी युद्धस्तर पर स्वास्थ्य सुविधा बहाल नहीं हो सका है. उपायुक्त के निर्देश के बाद भी कोई नया एएनएम व चिकित्सक नहीं पहुंचा. फिलहाल एक ही मेडिकल कैंप के भरोसे स्वास्थ्य सुविधा बहाल किये जाने की कोशिश की जा रही है.
पिछले तीन दिन से गोबरदहा गांव में दर्जनों लोगों के पीड़ित होने की सूचना के बाद भी अभी तक वहां मेडिकल कैंप नही पहुंच सका है. उपायुक्त के निर्देश के बाद सिर्फ डीडीटी पाउडर व दो बेड ही उपलब्ध हो सका है.
मौत की सूचना के बाद आनन-फानन में डॉ कुलदेव चौधरी कुरुमदारी गांव स्थित मृतक के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने गरीबी के कारण समुचित इलाज नहीं कराये जाने की बात कही. वहीं कुएं का दूषित पानी पीने की शिकायत की. इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने व गांव में इन दिनों वाहनों के नहीं पहुंचने की समस्या बतायी. डॉ चौधरी ने लोगों को पानी को उबालकर पीने, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, ताजा भोजन करने व झोला छाप चिकित्सक के बजाय अस्पताल में इलाज कराने की बात कही.