24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 साल पुराने पशु बाजार चालू हो : कविता

200 साल पुराने पशु बाजार चालू हो : कविता 31जीडब्ल्यूपीएच15-प्रेसवार्ता करते जिप सदस्य व अन्यमझिआंव. जिप सदस्य कविता देवी व समाजसेवी आशीष कुमार दुबे ने मझिआंव के प्रसिद्ध पशु बजार को चालू कराने की मांग की है़ रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले 200 सालों से मझिआंव में पशु बाजार लगता […]

200 साल पुराने पशु बाजार चालू हो : कविता 31जीडब्ल्यूपीएच15-प्रेसवार्ता करते जिप सदस्य व अन्यमझिआंव. जिप सदस्य कविता देवी व समाजसेवी आशीष कुमार दुबे ने मझिआंव के प्रसिद्ध पशु बजार को चालू कराने की मांग की है़ रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले 200 सालों से मझिआंव में पशु बाजार लगता आ रहा था़ इसमें दुधारू पशुओं व कृषि कार्य में प्रयुक्त होनेवाले पशुओं की खरीद-बिक्री की जाती थी़ लेकिन बाजार बंद करा दिये जाने की वजह से अब इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है़ न तो दुधारू गाय मिल रही है और न ही हल जोतने के लिए बैल़ उन्होंने कहा कि कुछ पशु तस्करों की वजह से मेला को बंद कराना सही नहीं है़ पशु तस्करों को चिह्नित कर उन पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए, न कि पशु मेला ही बंद करा देनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि इससे किसानों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिसे समझने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर उपायुक्त से मिल चुके हैं, जहां से उन्हें सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन मिला है़ पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सात जून को प्रखंडस्तरी बैठक का बहिष्कार किये जाने के बाद जिलास्तर से जांच टीम यहां भेजी गयी थी, जिसने मनरेगा की योजनाओं की जांच की़ लेकिन यह काफी दुखद पहलू है कि इस पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गयी़ श्रीमती दुबे ने एक अन्य मामले को रखते हुए कहा कि मझिआंव थाना के एक कनीय पदाधिकारी ने गोपालपुर की महिला सुनीता देवी से एक सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और उसके आधार पर उसके ही देवर पर झूठा केस कर दिया है़ वहीं उस महिला ने किसी पर मामला दर्ज नहीं कराया था़ उन्होंने कहा कि यदि यह स्थिति रही तो लोगों का पुलिस प्रशासन पर से भरोसा उठा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें